/mayapuri/media/post_banners/29afef8ccd2d99f79ea3b674d5bf841ef282fcc94327ac1070247d5c3076831e.jpg)
शाहरुख खान आईपीएल और कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बाद अब शाहरुख ने साउथ अफ्रीकन टी-20 ग्लोबल में भी एक टीम खरीद ली है। जी हां कोलकता नाइटराइडर्स के सह मलिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की आठ टीमों की टी-20 ग्लोबल लीग में फ्रेंचाइजी खरीदी हैं जिसका आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा।
फ्रेंचाइजी का नाम केपटाउन नाइटराइडर्स होगा। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी केपटाउन नाइटराइडर्स के मार्की खिलाड़ी होंगे।
इस बारे में शाहरुख खान ने कहा की 'कोलकाता राइडर्स की ओर से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को इस नई टी-20 ग्लोबल लीग को लांच करने के लिए बधाई देता हूं. हम खुश और शुक्रगुजार हैं कि आपने नाइटराइडर्स को इस नयी लीग का हिस्सा बनाया.' इस ग्लोबल लीग का प्लेयर ड्राफ्ट 19 अगस्त को होगा, जिसमें 10 देशों के करीब 400 खिलाड़ियों ने दिलचस्पी दिखाई है। अब देखना है की आईपीएल की तरह साउथ अफ्रीकन टी-20 ग्लोबल में भी शाहरुख की टीम उतनी सफल रहती है या नही।