शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

कहानी शाहरुख खान की - मुकेश चंद्र नागर (मुकेश चंद्रा) उन फिल्मकारों में हैं जो भारत सरकार के फिल्म-प्रभाग से जुड़े रहकर तकरीबन 100 से अधिक शाॅर्ट फिल्मों का लेखन-निर्देशन कर चुके हैं। कई सीरियल बना चुके हैं (जिसमें एक ’जली हुई कश्ती का सफर’ दूरदर्शन पर चर्चित रहा है) और एक फ़िल्म सेट पर है। उनकी सभी फिल्में  सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई रही हैं जिनको सराहा गया है और उनमें से कई दुनिया के कई फ़िल्म फेस्टिवलों में पुरस्कृत हुई हैं। पाठकों को ध्यान दिला दें कि सिनेमा घरों में मुख्य फ़िल्म शुरू होने से पहले एक डॉक्यूमेंट्री (शाॅर्ट फिल्म) सरकार की तरफ से दिखाई जाती है, ये फिल्में फिल्म डिवीजन बनाया करता है। ऐसी फिल्में बनाने में महारत हासिल कर चुके मुकेश चंद्रा का फिल्मी करियर आज के बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की शुरूआत के साथ हुआ था। आइए, सुनते हैं मुकेश चंद्रा से कि आरम्भिक दिनों में  कैसे हुआ करते थे शाहरुख खान! - प्रस्तुति- शरद राय

शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

“बात तब की है जब पहली बार शाहरुख खान कैमरे का सामना करने जा रहे थे' याद करते हैं चंद्रा। 'लोग अपने अपने ढंग से आजकी डिजिटल दुनिया में करिअर के शुरुआत की बात लिख देते हैं। कोई कहता है यहां से शुरुआत हुई, कोई कहता है यहां से हुई और शाहरुख खुद चुप रहते हैं। मैं उस टीम के साथ था जब पहली बार शाहरुख ने पर्दे की  दुनिया के लिए शुरुआत की थी, इसलिए मैं अपनी यादों की परत साफ करते 'किंग खान’ के चेहरे को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं'शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

’’हम दोनो की शुरुआत एक ही जगह, एक ही गुरु और एक ही धारावाहिक से हुई थी- जो था दूरदर्शन का 'दिल दरिया’। शाहरुख ने बतौर एक्टर शुरुआत की और मैं बतौर सहायक निर्देशक। हुआ यह था कि तब डीडी- नेशनल की एक स्किम आयी थी, 87-88 की बात है, जिसके अंतर्गत फिल्म निर्माता निर्देशकों को प्रोग्राम दिया जा रहा था। निर्देशक लेख टंडन को भी उसी स्किम के तहत धारावाहिक ’दिल दरिया’ मिला था। लेख टंडन ने 'आम्रपाली’, 'झुक गया आसमान’, 'प्रोफेसर', 'एक बार कहो’, 'अगर तुम न होते’ जैसी फिल्में बनाई थीं और उस समय खाली बैठे थे। बदलते सिनेमा के साथ तालमेल न बिठा पाने के कारण वह बेरोज़गार से थे। 'दिल दरिया’ धारावाहिक की शूटिंग छतरपुर दिल्ली में हुई थी। मैं भी उन दिनों एक्टिंग करने के धुन में था, थिऐटर करता था और दिल्ली में जहां कहीं शूटिंग होती थी, मौका पाने के लिए निकल जाया करता था। हम सब का यही स्ट्रगल था। शाहरुख खान भी ऐसे ही दौर में थे। मैं जब लेखजी के पास गया, कास्टिंग पूरी हो चुकी थी। इस धारावाहिक 'दिल दरिया’ के कलाकार थे- अरुण बाली, अलका अमीन, वीरेंद्र सक्सेना, विनीता मालिक और शाहरुख खान भी इसमें साइन हो गए थे। मुझे भगा दिया गया था यह कह कर - ’जाओ, अब कोई रोल नही बचा है।’ फिर पता नही क्या सूझा लेख जी को, बोले- एक असिस्टेंट की जगह है करोगे?’ और मैं इस सीरियल का दूसरा असिस्टेंट बन गया। काम यही था- ये करो- वो करो, कलाकार को बुलाकर लाओ आदि। शाहरुख एक्टर थे।शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

भाईचारे के कथानक की इस श्रृंखला में शाहरुख का छोटा ही रोल था। यानी- हम सब एक जैसे ही रहते थे। छतरपुर में शूटिंग होती थी, मैं जमना पार (लक्ष्मी नगर) से आता था, मेरे पास एक प्रिया स्कूटर थी। खाली समय में शाहरुख मेरी स्कूटर दौड़ाने लगता था। फिर हमसब एक दोस्त जैसे हो गए थे। शूटिंग के बाद या ब्रेक मिलने पर वहीं एक नाले पर जो थोड़ा ढका थोड़ा खाली रहता था, हम सब टेक लेकर चाय पीते थे। वहीं बैठ जाते थे। तब कोई अंदाजा नहीं था कि वह एक दुबला पतला सा जो लड़का हमारे साथ चाय पी रहा था एकदिन बॉलीवुड पर बादशाहत करेगा! ’दिल दरिया’ के 13 एपिसोड थे। शाहरुख की खासियत यह थी कि उसे डायलॉग बहुत जल्दी याद होते थे। डायलॉग देने मैं ही जाता था, एक बार कागज पर नज़र दौड़ाकर बोलता था - याद हो गया, चलूं?शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

फिर तो एक और डीडी का सीरियल लेखजी के पास आ गया था-’दूसरा केवल’। निर्माता थे-रजनीश साहनी। कलाकार थे- अरुण बाली, विनीत मालिक, नताशा राणा और शाहरुख। इसमें मैं भी था। वही टेक्निकल टीम थी। वही एन्जॉयमेंट। मस्ती के साथ काम। शाहरुख एक सफेद रंग की वैन में आता था। शूटिंग देर रात तक चलती थी। वह सबको अपनी वैन में बैठा लेता था, फिर जिसको जहां उतरना है, छोड़ता हुआ बाद में अपने घर जाता था।आज सोचता हूँ यह नेचर (स्वभाव) ही शाहरुख को शाहरुख बना सका! कई बार तो मुझे भी जमना पार छोड़ने गया था।  शाहरुख को एक और सीरियल मिल गया 'फौजी’। डायरेक्टर थे राजकुमार कपूर। यह सीरियल शाहरुख को मिला तो हम सबने सेलिब्रेट किया था। हालांकि इस टीम के साथ मैं नहीं रह पाया था। मैं मुम्बई आ गया था जॉब के लिए। कौन सा सीरियल पहले टेलीकास्ट हुआ कौन सा बाद में, मतलब इस बात में नहीं है। बात है एक जुनून की, जो शुरू से ही हमने शाहरुख में देखा था। मैं फिल्म डिवीजन के लिए काम करते हुए शाहरुख की खबरें पढ़ता था- एक और सीरियल मुम्बई आकर उसने किया था- ’सर्कस’ (अज़ीज़ मिर्ज़ा), फिर फिल्मों की खबरें आने लगी- 'दिल आशना है’ ( हेमा मालिनी की) , राजू बन गया जेंटलमैन’, ’फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ’डर’...फिल्मों का कारवां बढ़ता गया। और, समय तेजी से शाहरुख को स्टारडम के झोंकों में बहाकर लेकर चल पड़ा।शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

“मैं एक प्रोग्राम कर रहा था ’सुनहरे पल’ जो फ़िल्म पर बेस था और लंबे समय तक डीडी पर चला था। मैंने शो में शाहरुख को लाने के लिए सोचा। बब्बू मेहरा के स्टूडियो में काम चल रहा था, उसने कहा शाहरुख बड़ी फिल्मे करने लग गया है, कभी नही करेगा। मैं रात को 11 बजे कार्टर रोड शाहरुख के घर पहुंच गया। तब वह आज के बंगले 'मन्नत’ में नहीं, एक फ्लैट में फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। शाहरुख बड़ी गर्मजोशी से मिला। हालांकि मैंने उनको सोते से उठाया था फिर भी वो बोला - बताओ कौन सा शो करना है, कभी भी करलो। कहाँ करना है, कब करना है?

ऐसी आत्मीयता कम ही देखने को मिलती है जो उसने स्टार बने के बाद भी मिली। मेहबूब स्टूडियो में उनकी शूटिंग चल रही थी, 'कभी हां कभी नां’ की। मैं वहां गया था। बोले- यहीं शूट करलो, इस शूट के बाद कर लेते हैं। मेरे पास पैसे नहीं थे कि स्टूडियो बुक करता। मैंने बब्बू मेहरा के पोस्ट प्रोडक्शन के स्टूडियो (खार वेस्ट) में बुलाया, शाहरुख आये और शूटिंग करके गए। एक पैसा भी नहीं लिया। बल्कि उसने मुझे बाद में अपनी फिल्मों के गानों की सीडी भी भिजवाई। एक आदमी आया बोला आपके लिए शाहरुख भाई ने भेजा है। 'वो काली काली आंखें वो गोर गोर गाल’ , 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला’... ये सब गाने हमने 'सुनहरे पल’ में डाले थे। ’क..क..किरण’ वाले डायलॉग भी!शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...!

“एक शब्द में कहूँ तो शाहरुख खान ( बाद में वह शाह रुख खान लिखने लगे) जैसे सितारों की मेकिंग में उनका व्यवहार कुशलता का बहुत बड़ा हाथ होता है। टेलेंट तो होता ही है जो बहुतों में होता है। मुझमें भी है। लेकिन, शाह रुख खान कोई कोई ही बन पाता है'

संस्मरण: शाहरुख खान के साथ जब हम सब.... बैठकर चाय पीया करते थे...! 

#Shahrukh Khan #Lekh Tondon #mukesh chandra
Latest Stories