धर्म और आध्यात्म के रास्ते पर चलने की शुरुआत की भाग्यश्री ने कुंभ के मेले में अपने वीडियो एल्बम ‘ओम नमः शिवाय’ की चर्चा की By Mayapuri Desk 25 Apr 2021 | एडिट 25 Apr 2021 22:00 IST in एडिटर्स पिक New Update Follow Us शेयर इनदिनों गंगा किनारे हरिद्वार में चल रहे कुंभ स्नान की चर्चा दुनिया भर में है। इस धार्मिक- पौराणिक महा कुंभ में देश भर के साधु- सन्यासी और भक्त भाग ले रहे हैं। करोड़ों के जन समूह वाले इस मेले में एक एक धार्मिक वीडियो “मैंने प्यार किया“ फेम हीरोइन भाग्यश्री दासानी का भी है। एल्बम का नाम है ’ओम नमः शिवाय“। - शरद राय सलमान खान की पहली फिल्म “मैंने प्यार किया“ की हीरोइन भाग्यश्री के बारे में कहा जा रहा है कि वह अब धार्मिक और आध्यत्मिक हो गई हैं। दरअसल भाग्यश्री दासानी पहली बार एक भजन के वीडियो में नजर आ रही हैं। कार्तिकेय तिवारी का यह भजन एल्बम “ओम नमः शिवाय“ कुम्भ और नवरात्री के अवसर पर जी म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्îूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसमें आवाज दिया है अनुराधा पौडवाल और दिलीप मेहता ने और वीडियो में दिखाई पड़ रही हैं- भाग्यश्री। इस भक्ति गीत के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कम्पोज़र और गीतकार कार्तिकेय तिवारी है। इसके वीडियो में भाग्यश्री और दिलीप मेहता नजर आ रहे हैं साथ ही इनके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में हर्षिता, दीपक गर्ग और राधाकान्त झा दिखाई दे रहे हैं। इस शानदार वीडियो के डीओपी नदीम अंसारी हैं। इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहिद कुरैशी, मेकअप मैन देवेंद्र नूर राम, हेयर ड्रेसर संगीता, ड्रेस मैन राजकुमार संजय हैं। गुरुपद राज फिल्म्स के बैनर तले बने इस भक्ति एल्बम के निर्माता कार्तिकेय तिवारी हैं। भाग्यश्री इस भक्ति गीत में साड़ी पहने बेहद प्यारी लग रही हैं और उन्होंने बड़ी श्रद्धा के साथ इस वीडियो को शूट किया है। कार्तिकेय तिवारी ने बताया - ’’अनुराधा पौडवाल ने इस भजन को बेहद भावनात्मक रूप से गाया है। उनका हमे पूरा सपोर्ट मिला। वहीं भाग्यश्री ने भी इस भजन की शूटिंग में हमे काफी सहयोग किया। मुझे खुशी है कि ज़ी म्यूज़िक डिवोशनल ने इसे रिलीज किया और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।“ आपको बता दें कि अश्मित पटेल व मनारा चोपड़ा के अभिनय से सजे एक ग़ज़ल एल्बम “सुकून“ के निर्माता भी कार्तिकेय तिवारी हैं जिसकी हाल ही में मुम्बई मे शूटिंग की गई है। इसके सिंगर भी कार्तिकेय तिवारी हैं। भक्ति गीत “ओम नमः शिवाय“ के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कार्तिकेय ने कहा कि यह डिवोशनल गीत आज के इस बेचैनी भरे माहौल में एक मन को शांति देगा। अनुराधा जी ने इसे बेहद श्रद्धा से गाया है और भाग्यश्री ने बड़े ध्यान से इसमें काम किया है। हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article