जब भी किसी प्रेम प्रसंग में पाया जाता है कि लड़का या लड़की में से कोई अपने पार्टनर को झूठ बोल रहा है, एक ट्विस्ट सामने स्वतः आ जाता है और दर्शकों में एक प्यार भरी गुदगुदी का एहसास होता है। और तब, दर्शक कह उठता है- ‘झूठा कहीं का!’ ऐसे ही प्रेम-प्रसंग और गुदगुदाने वाली घटनाओं से जुड़ी एक फिल्म है- ‘झूठा कहीं का’। निर्माता -दीपक मुकुट और अनुज शर्मा की इस फिल्म के निर्देशक हैं- समीप कांग - जो पंजाबी में कई हिट फिल्में दिए हैं। सोने पे सुहागा यह है कि फिल्म की स्टार कास्ट में प्रमुख नाम है- ऋषि कपूर का, जो पहले ही (1979 में) इसी नाम की एक गुदगुदाती फिल्म दे चुके हैं। बताने वाली बात है कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह फिल्म ‘झूठा कहीं का’ की शूटिंग करते-करते ही प्यार में पड़े थे और वे आज पति-पत्नी हैं।
कैंसर की बिमारी से लड़कर भारत लौटने पर, ऋषि कपूर का स्वागत उनकी यही फिल्म करेगी। इस बार ‘झूठा कहीं का’ के वह नायक नहीं, नायक के बाप हैं। गुदगुदाने में उनका वही अंदाज है जो ‘79 की ‘झूठा कहीं का’ में था। फिल्म के सितारे हैं - ओमकार कपूर, सनी सिंह, जिम्मी शेरगिल, लिलेट दुबे, राजेश शर्मा, मनोज जोशी आदि। गतदिनों जब यो यो हनी सिंह और सनी लियोन के गाने ‘फंक लव’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ तभी लोगों में उत्सुकता देखी गई कि उनको ‘चार बोतल वोडका’ गाने के पांच साल बाद दोबारा पर्दे पर देखने के लिए कितनी क्रेज है। सनी सिंह और ओमकार कपूर की दोस्ती वाली जोड़ी की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ हो या जिम्मी शेरगिल का बहुआयामी व्यक्तित्व, ये सभी जब एक साथ हों और फिल्म का नाम हो ‘झूठा कहीं का’ तो सोचने वाली बात है कि आतुरता किस हद तक बढ़ सकती है। ‘झूठा कहीं का’ शांत केतन इंटरटेनमेंट और सोहम रॉक स्टार इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत एक पूरी मनोरंजक फिल्म है। जिसमें ‘102 नॉटआउट’ और ‘मुल्क’ के बाद ऋषि कपूर को एक नये अंदाज में उनकी इसी नाम की फिल्म का अक्स भी दिखलायेगी और आज के युवा का प्रेम चकल्लस भी! सचमुच तनाव भरे आज के हालात में जरूरी है कि दर्शकों को तनाव मुक्त करा सके, ऐसी फिल्में देखने के लिए मिलें। ‘झूठा कहीं का’ ऐसी ही कोशिश है- जिसके लिए हम फिल्म के प्रस्तुतकर्ता कमल मुकुट को शुभकामना और अग्रिम बधाई देते हैं!