Advertisment

तापसी चाहते हुए भी वो न कर सकी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
तापसी चाहते हुए भी वो न कर सकी

आज दुनिया भर के एक्टर, डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की राह में निकल चुके हैं। इसी राह में इन दिनों वेब सीरीज की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और अभिनय कलाकार जमकर इसका लाभ लेने के लिए या तो खुद वेब सीरीज निर्मित कर रहे हैं या उसमें एक्टिंग कर रहे हैं। ऐसे माहौल में तापसी पन्नू वह पॉपुलर एक्ट्रेस है जिसे एक नहीं आठ प्रसिद्ध वेब सीरीज में काम करने के ऑफर आए हैं। लगभग सभी सीरीज, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा बनाई जा रही है, सिर्फ एक दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से है। कोई और एक्ट्रेस होती तो उछल कर लपक लेती, लेकिन खबर है कि तापसी ने उन वेब सीरीज में काम करने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है। क्यों? दरअसल तापसी की किटी में कई फिल्मों के कमिटमेंट्स भरी हुई हैं जिनकी शूटिंग में वे बिजी हैं। उनके आने वाले दिनों के सारे डेट्स ऑलरेडी बुक्ड है। बस इसी वजह से  तापसी ने वेब सीरीज के लिए मना कर दिया है, हालाँकि उन वेब सीरीज़ के बेहतरीन कंटेंट और ओरिजिनल कॉन्सेप्ट को देखते हुए वे उन्हें करना चाहती थी। लगता है तापसी,, सिर्फ फीचर फिल्मों में ध्यान दे रही है।

Advertisment
Latest Stories