मौसम ‘वेलेनटाइन’ का है... By Mayapuri Desk 06 Feb 2019 | एडिट 06 Feb 2019 23:00 IST in एडिटर्स पिक New Update Follow Us शेयर ‘वेलेनटाइन-डे’ कभी पाश्चात्य सभ्यता का परिचायक था। जब देश ने आजादी की सांस लेना शुरू किया था, खुद को एडवांस बताने वाले लोग न सिर्फ सूट-बूट-टाई संस्कृति का प्रदर्शन करने में लगे थे बल्कि अंग्रेजी-त्योहारों कीरहनुमायी भी कर रहे थे। अंग्रेज चले गये ‘वेलेनटाइन’ रह गया! सिनेमा उद्योग ने भी प्यार के इस सिम्बल को हवा दी और यह जागृति-संस्कृति का एक हिस्सा बनकर आज भी हमारे बीच पल रहा है। देव आनंद-सुरैया, दिलीप कुमार-मधुबाला, धर्मेन्द्र-हेमा से होता हुआ वेलेनटाइन-डे सिम्बल आज रणवीर सिंह-दीपिका के साथ हमारी सिनेमायी सोच में चिपका हुआ है। देश में स्वाबलम्बन की हवा बह रही है। भगवा संस्कृति वर्चस्व के आंदोलन को कोहराम का रूप दे रहा है। ‘पद्मावती’ (‘पद्मावत’) का विरोध इसी सोच का रूप था। अब, अगर वेलेनटाइन-डे का विरोध हो तो कोई आश्चर्य नहीं! कभी पाश्चात्य पुरोधा वेलेनटाइन सर ने प्यार को परिभाषित किया था, जिनके नाम पर इस दिन को प्यार-दिवस के रूप में मनाते हैं। विवादित सजायाफ्ता संत आसा राम बापू ने इस दिवस को मातृ-पितृ-दिवस के रूप में मनाने का आवाहन किया था। उनके आश्रम में आज भी यह परंपरा उनकी अनुपस्थिति में भी मनायी जाती है। बाबा राम रहीम और हालिया भगोड़े संत दीक्षित ने वेलेनटाइन-डे मनाने वाले कई सितारे साल 2019 के वेलेनटाइन-डे को बेलन-डे के रूप में याद करने वाले हैं, क्योंकि इस साल वे शादीशुदा हैं। सोनम, अनुष्का, प्रियंका, दीपिका, कपिल शर्मा, हिमेश रेशमिया जैसे सितारों का वेलेनटाइन कैसा होगा, आप ही अनुमान लगा लीजिए। कई टीवी कलाकारों के लिए यह यादगार ‘प्रेम-दिवस’ होगा क्योंकि वे शादी करने जा रहे हैं अगले कुछ महीनों में । कैटरीना कैफ,रणबीर कपूर, फरहान अख्तर ने अपने प्रेम का इजहार ना करने का फैसला कर रखा है तो सलमान को लेकर खबर है कि यूलिया वंतूर जो उनकी गर्लफ्रेंड हैं, पूरे खान-दान को पार्टी देने वाली हैं। फिलहाल सभी मायापुरी पाठकों को प्रेम-दिवस की शुभकामना! #Ranveer Deepika #Dev Anand -Suraiyya #Editorial #Anushka Virat #Dilip - Madhubala #Hema -Dharmender #Sonam-Anand #Valentines Special हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article