Advertisment

96: हिंदी में बनने जा रही है फिल्म, जल्द ही स्टार कास्ट की होगी घोषणा

author-image
By Pragati Raj
New Update
96: हिंदी में बनने जा रही है फिल्म, जल्द ही स्टार कास्ट की होगी घोषणा

प्रोड्यूसर अजय कपूर ने साउथ इंडियन एक्टर विजय सेतुपति और तृषा की 2018 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म '96' के रीमेक बनाने के लिए अधिकार हासिल कर लिए हैं। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबर है कि जल्द ही की जाएगी।

Advertisment

अजय कपूर का कहना है कि '96' एक दिल को छू लेने वाली, हल्की मूड की रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब इस फिल्म का हिंदी रिमेक बनेगा ताकी बॉलीवुड की ऑडियंस इस फिल्म को देख सके।

उन्होंने आगे कहा कि मैं निर्देशक और सही तरह की स्टार कास्ट के साथ कहानी के लिए अच्छे से काम करना शुरू कर चुका हूँ। जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा तभी फिल्म के जुड़ी अन्य चीजों की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें कि फिल्म '96' की कहानी साल 1996 के बैच के दो हाई स्कूल लवर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग होने के 22 साल बाद एक स्कूल के रियूनियन में मिलते हैं। और एक बार फिर से अलग होने से पहले उन पलों को जीते हैं।

Advertisment
Latest Stories