एक फिल्म निर्माता जो आज एक व्यक्ति एक्टर है: रविंद्र टुटेजा By Mayapuri Desk 14 May 2022 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर -शरद राय धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' के शूटिंग-सैट पर एक एक्टर को धारावाहिक के सितारों के बीच घिरा देखकर उत्सुकता होती है कि ऐसी क्या बात है वहां। पता चला सीरियल में नई एंट्री वाले कलाकार रविन्द्र टुटेजा अपने जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें सबको दिखाने में मशगूल थे। रविन्द्र टुटेजा तेजी से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टरों में हैं।उनकी पहचान मेरे जहन में एक फिल्म निर्माता के रूप में रही है। अब वह इस सीरियल में एक्टर के रूप में नज़र आरहे हैं। 'मेरे जन्मदिन (16 अप्रैल) की पार्टी की तस्वीरें थी जिसमे बहुत से कलाकार शामिल होते हैं। मैं अपनी कर्म भूमि मुम्बई में ही अपना जन्मदिन मनाता हूं। 'भाभी जी घर पर हैं' के कई कलाकार इस पार्टी में शामिल थे।' बताते हैं टुटेजा। धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' में रविन्द्र टुटेजा कई रूप में दर्शकों के सामने आनेवाले कलाकार हैं। इस हफ्ते प्रसारित इस सीरियल का टीवी एंकर लोगों को खूब पसंद आया है तो वही टीवी चैनल दंगल के क्राइम अलर्ट में उनकी की गई पोलिस इंस्पेक्टर की चैलेंजिंग भूमिका को भो लोगों ने काफी पसंद किया है।'वह 5-6 फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं जो आनेवाली है। 'भाभी जी...' में मेरी कई भूमिकाएं हैं, करीब सभी के साथ मेरा रोल है।' वह कहते हैं- 'लेकिन मैं निगेटिव शेड्स की भूमिकाएं करना पसंद करता हूँ।' 'आपने फिल्म निर्माता के रूप में अपने कैरियर की शुरुवात किया था, फिर एक्टर बनने का खयाल कैसे आया?' 'कानपुर से मुम्बई एक्टर बनने ही आया था।'वह बताते हैं। वहां मैं स्टेज कलाकार के तौर बहुत काम किया। कई नाटक बहुत चर्चित रहे। फिर वापस चला गया क्योंकि यहां वालों का रवैया पसंद नही आया। सोचा पहले बिजनेस स्थापित करलूं, फिर फिल्म बनाने आऊंगा। वैसा ही किया। एक फिल्म बनाया ''ब्यूटी विद ब्रेन''। फिल्म का रेस्पॉन्स अच्छा रहा। इसके बाद मैंने दूसरी फिल्म बनाया 'अपरिचित शक्ति'। इसमें हमने राजपाल यादव को हीरो बनाया। कहानी ऐसी थी कि एक कमजोर आदमी हालात का शिकार होकर किस तरह शक्ति शाली रूप में आजाता है।सबने कहा इस ककहनी का हीरो राजपाल से बेहतर कोई नही होगा। राजपाल मेरे अच्छे मित्र हैं। उनके कहने पर मैंने इस फिल्म में एक रोल किया। मेरे अंदर का एक्टर जाग गया। फिल्म कोरोना के चलते रिलीज में अटकी है।' 'इस बीच मे मैंने कुछ शार्ट फिल्मों में एक्टिंग किया। बहुत सी छोटी फिल्में बनाया और उनमे अलग अलग रोल वाली एक्टिंग करता गया। शार्ट फिल्मों का दौर चल पड़ा, मैंने करीब 200 शार्ट फिल्में बनाया और उनमे एक्टिंग किया है।' रविन्द्र टुटेजा कहते हैं- 'फिल्म इंडस्ट्री में मेरे शुरुवाती अनुभव खराब थे जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है। फिल्म मेकिंग की पूरी जानकारी लिया जो मेरे एक्टर को काम आरहा है। टुटेजा को निगेटिव भूमिकाओं में रुचि ज्यादा है पर वे उतने ही सहज कॉमेडी रोल करने में हैं और भावुकता भरे रोल करने में भी। 'भाभीजी घर पर हैं'' कि मेरी भूमिका को लोगों ने पसंद किया है और धारावाहिक के दूसरे कलाकार भी मेरे दोस्त जैसे होगए हैं। पोलिस ऑफिसर के रूप में भी मैं कम्फर्ट महसूस करता हूं।बाकी तो एक्टर हूं जो रोल होता है पूरी ईमानदारी से करता हूं।' #Ravindra Tuteja #producer se actor: ravindr tuteja #ravindr tuteja हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article