/mayapuri/media/post_banners/306363a3a261342688b810469fe76062f600aa115630d4488cdad6a34fff5fe6.jpg)
कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है। अपने शो में तो वो छाए ही रहते हैं, इसके अलावा वो अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए भी लोगों का मनोरंजन करते ही रहते हैं। वहीं हाल ही में कपिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा मेकअप कराते समय चीख पड़े।
आपको बता दें कि, मशहूर कॉमेडियन ने एक बार फिर से वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो एक बेहद काफी फनी आवाज निकालते दिख रहे हैं। वीडियो को देखते ही हंसी छूटने की गारंटी है क्योंकि कपिल ने इसमें एक्ट ही ऐसा किया है। कपिल शर्मा ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीछे चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर की आवाज सुनाई दे रही है।
वहीं कपिल शर्मा के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो वैनिटी वैन में बैठे हुए हैं और एक शख्स उन्हें तैयार करने में मदद कर रहा था। लेकिन कपिल ने इस मोमेंट को फनी बना दिया है। वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं और लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है- 'पब्लिक की डिमांड पर। वहीं कपिल एसी ही कई वीडियों शेयर करते रहते है। जो कि काफी फनी होती है और लोग उसे पसंद भी करते है।
- मुस्कान मनचंदा