Advertisment

शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में Astha, Saurabh and Vishal की हुई वापसी

author-image
By Pragati Raj
New Update
शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में Astha, Saurabh and Vishal की हुई वापसी

खतरों के खिलाड़ी के पिछले दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सभी को पार्टनर स्टंट करना था। पार्टनर स्टंट के कारण एलिमिनेशन भी डबल हुआ। एलिमिनेशन स्टंट में विशाल आदित्य सिंह- निक्की तंबोली और अभिनव शुक्ला-राहुल वैद्य पहुँच गए लेकिन विशाल और निक्की ने स्टंट के दौरान काफी वक्त लिया जिसकी वजह से वो शो से बाहर हो गए।

Advertisment

इसके बाद शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया जिसमें आस्था गिल, शौरभ जैन और विशाल आदित्य सिंह नज़र आये। जिसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी को कहते सुना जा सकता है कि “जो कंटेस्टेन्ट किसी दूसरे की वजह से शो से बाहर हुए थे उन्हें दुबारा चांस मिलेगा खुद को साबित करने का।“

अब देखना है कि आगे क्या होता है। इन तीनों के अलावा शो पर दिव्यंका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, श्वेता तिवारी, सना मकबूल, अनुष्का सेन, अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य बने हुए हैं। शो खतरों के खिलाड़ी हर हफ्ते शनिवार और रविवार देखें रात 9.30 बजे।

Advertisment
Latest Stories