Advertisment

काजल राघवानी-निधि झा जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे एक्शन किंग यश कुमार

New Update
काजल राघवानी-निधि झा जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे एक्शन किंग यश कुमार

यूनिक फिल्‍मों के जरिये भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अपनी अलग पहचान रखने वाले दिग्‍गज अभिनेता यश कुमार जल्‍द ही तीन बड़ी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्‍में हैं-दंड नायक, बिटिया छठी माई के 2 और प्रोडक्‍शन नंबर 6, जिनका निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा। इन फिल्‍मों का भव्‍य मुहूर्त लखनऊ में सपा विधायक गोरख पासवान, चैयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्‍न हुआ। साथ ही इन फिल्‍मों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस मौके पर फिल्‍म में नजर आने लगभग सभी दिग्‍गज कलाकार मौजूद रहे।

Advertisment

publive-image

इन फिल्‍मों को लेकर यश कुमार बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। मुहूर्त बाद उन्‍होंने कहा कि तीनों फिल्‍मों का निर्माण भव्‍य पैमाने पर होगा। इस फिल्‍म में मेरे साथी कलाकारों में काजल राघवानी, निधी झा अनारा गुप्ता, प्रीति शुक्ला, राघव नैय्यर, नायरा, काजल सिंह, वर्षा तिवारी, सोनम तिवारी, दिव्या शर्मा, ग्लोरी मोहन्ता, विनोद मिश्रा, राधे कुमार, संजीव मिश्रा, अवनीश दूबे, अनुराग सिंह, धनंजय सिंह, साहिल शेख, आर्यन,नौशाद शेख चाइल्ड आर्टिस्ट-सोनाक्षी पाठक, सूर्या पाठक होंगे। सभी इन फिल्‍मों को लेकर उत्‍साहित हैं।

publive-image

उन्‍होंने कहा कि दंड नायक, बिटिया छठी माई के 2 और प्रोडक्‍शन नंबर 6 एक से बढ़कर एक होगा। सभी सामाजिक संस्‍कारों वाली फिल्‍म होगी। इसके गीत–संगीत लोगों के दिलों को ठंडक महसूस करायेगी। फिल्‍म को लेकर खूब सारी तैयारियां की गई है। दंड नायक एक नये कांसेप्‍ट की फिल्‍म है। तो बिटिया छठी माई के की सफलता के बाद हमने इसे दूसरे पार्ट को प्‍लान किया और अब इसी शूटिंग हो रही है। इसके अलावा तीसरी फिल्‍म प्रोडक्‍शन नंबर 6 है, जिसका टायटल भी जल्‍द ही फाइनल कर लिया जायेगा। इसलिए हम अपने दर्शकों और वेल विशर से आग्रह करेंगे कि जब हमारी ये फिल्‍में आये, तब आप इसे जरूरा देखें। इन फिल्‍मों के पीआरओ रंजन–सर्वेश, निर्देशक सुजीत वर्मा और डीओपी जहाँगीर सैयद होंगे।

publive-image

Advertisment
Latest Stories