/mayapuri/media/post_banners/170b65272146163efedf3ba69e48d8b4427e04e37e10663f20175428f9262979.jpg)
कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. 4 जुलाई को कंगना रनौत जावेद अख्तर मानहानि मामले में मुंबई की अंधेरी कोर्ट के सामने पेश हुईं. नवंबर 2020 में जावेद अख्तर द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद अदालत में यह उनकी तीसरी पेशी है.
बंद कमरे में हुई मामले की कार्रवाई
/mayapuri/media/post_attachments/e7a9746ee1b39b9c9d7100f7e9c209f2bf5e29b5780c0f6f5bce4cf113d37f93.jpg)
कंगना रनौत मानहानि मामले से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत आरोपों का सामना कर रही हैं. अदालत की पूरी कार्यवाही बंद कमरों में हुई. मजिस्ट्रेट ने वकीलों और मीडिया सहित सभी को बाहर जाने का निर्देश दिया क्योंकि कंगना रनौत 'मीडिया ट्रायल' नहीं चाहती थीं. कार्यवाही शुरू होने से पहले, कंगना के वकील ने अदालत से सभी को बाहर जाने के लिए अनुरोध किया.
अख्तर ने क्या आरोप लगाया?
/mayapuri/media/post_attachments/0afe9d6991310cdf224a76b837df76efe31ca5ca21724f1ee08262fd0befa203.jpg)
जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कंगना रनौत पर उनके खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगाया था. अपनी शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. जावेद अख्तर ने दावा किया था कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जून 2020 में मौत होने के बाद कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर का नाम लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंगना ने अपने बयान में जावेद अख्तर को बॉलीवुड की एक 'मंडली' का हिस्सा बताया था.
/mayapuri/media/post_attachments/a81b9f6295e141b4198c32f79693a9f6f9f737961b6ae5ba0660cf71d3c0ab3e.jpg)
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं. इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस', 'टीकू वेड्स शेरू', 'सीता: द इनकारनेशन' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
असना जै़दी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)