Advertisment

फिल्म KGF2 से अभिनेता संजय दत्त का लुक हुआ रिलीज़

New Update
फिल्म KGF2 से अभिनेता संजय दत्त का लुक हुआ रिलीज़

अभिनेता यश की फिल्म KGF 2 के फैंस लंबे समय से फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस ने तो सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज़ डेट पर नेशनल हॉलीडे अन्नाउंस करने की अपील की थी। कोरोना महामारी के कारण फिल्म के रिलीज़ डेट को पोस्टपोंड कर दिया था।

Advertisment

अब फिल्म से अभिनेता संजय दत्त की लुक सामने आई है। फिल्म में उनका किरदार अधिरा का होगा। इस लुक में संजय दत्त ब्लैक अटायर में आँखों में काला चश्मा लगाए और हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं।

लुक की जानकारी देते हुए तरण आदर्श ने लिखा- “#KGF2: नया पोस्टर...संजय दत्त के जन्मदिन पर। टीम #KGFChapter2 इस पोस्टर में संजय दत्त अधिरा के रूप में नज़र आने वाले हैं। स्टार यश, संजय दत्त, श्रनिधी शेट्टी और रवीना तंडन। प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टेड, प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर।”

फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिन्दी और मलियालम में रिलीज होगी।

संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म भूज: द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाले हैं जो इंडिपेंडेंस डे के मौके पर 13 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में संजय द्त्त के अलावा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories