/mayapuri/media/post_banners/81fcf2f899f233afeca63c2d82d2599e188fb8cc4738669f3cbb281d0c600b1f.jpg)
बॉलीवुड के जानें-माने एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है। एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी की पहली लहर में प्रवासियों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। जिसके बाद से आज तक सोनू हर जरूरतमंद की सेवा कर रहे है। इसी बीच अब सोनू को लेकर एक खबर आई है कि उन्होंने एक हॉस्पिटल को प्रमोट करने के बदले में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 12 करोड़ रुपये का फंड लिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/059bfc327ef0dc6c20ce84a7e4fe8e6c0414415b5f6426e26b1da3a98539fd05.jpg)
आपको बता दें कि, एक्टर सोनू सूद ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि- उन्होंने पिछले जितने भी विज्ञापनों या एंडोर्समेंट्स से जो भी पैसा कमाया है, वो सब चैरिटी में दिया है। सोनू सूद ने कहा, 'कभी-कभी वो लोग सीधे स्कूल या हॉस्पिटल को पैसे दे देते हैं तो कभी-कभी पैसा हमारी चैरिटी के जरिए जाता है। हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/cd0314309b4ba563a67067d0b8522259fd0cb5a8c7f0e36d1060b7c3a6380b99.jpg)
उन्होंने बताया कि- जो हॉस्पिटल मेरे साथ जुड़कर मेडिकल फील्ड में काम करना चाहता था, तब मैंने उनसे कहा था कि मैं उनके हॉस्पिटल को प्रमोट करूंगा, लेकिन इसके बदले में उन्हें मुझे 50 लिवर ट्रांसप्लांट देने होंगे, जो करीब 12 करोड़ रुपये के होंगे। वहीं अभी दो ऐसे लोगों के ट्रांसप्लांट चल रहे हैं, जो शायद कभी भी जिंदगी में इसका खर्च नहीं उठा सकेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)