/mayapuri/media/post_banners/9407007a228cbd50d4272aadb38354e546fe8da6a390d81462d603e5ee8f466d.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और देश के जानें-मानें क्रिकेटर विराट कोहली आज एक दूसरे के साथ अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे है। इन दोनों स्टार कपल की शादी को आज चार साल पूरे हो गए है। वहीं आज इस कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है। अनुष्का और विराट एक-दूसरे की कंपनी को काफी इंजॉय करते है। वहीं अनुष्का ने विराट के लिए एक नोट लिखा है।
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट को डेडिकेट करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा है। अनुष्का ने लिखा- 'कोई आसान रास्ता नहीं है, कोई शॉर्टकट घर नहीं है। आपका फेवरेट सॉन्ग और वो वर्ड जो आपने हमेशा जीते हैं। ये शब्द रिश्तों के साथ हर चीज के लिए सही साबित हुए हैं। इस दुनिया में आप जिस तरह के इंसान है, उसके लिए जबरदस्त साहस चाहिए। आपने मुझे हर जगह मेरा साथ दिया है और मुझे हमेशा ही प्रोत्साहित किया है। मै भाग्यशाली हूं कि आप मेरी जिंदगी में हो।
वहीं इंस्टा पर शेयर की हुई तस्वीरों में, अनुष्का और विराट कैमरे के सामने काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे है। कभी वो नासमझ चेहरे बना रहे है, कभी वो बर्तन धोते हुए तस्वीरें खिंचवा रहें है, कभी अपनी बेटी वामिका के साथ घूमते हुए दिख रहे है।