देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अभिनेत्री मुस्कान शर्मा Muskan Sharma ने मुम्बई के अंधरी ईस्ट में स्थित कामगार कल्याण मंडल हॉल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया. यहां उन्होंने अपना खून भी दान दिया.
इस अवसर पर ऎक्ट्रेस मुस्कान शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाईटेक ब्लड सेंटर से जुड़ी मेरी एक दोस्त ने ब्लड डोनेशन के बारे में मुझे बताया और उन्होंने मुझसे कहा कि आप सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहती हैं, अगर आप खुद एक ब्ल्ड डोनेशन कैम्प का आयोजन करेंगी और खुद रक्तदान करेंगी तो काफी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. मुझे उनकी बात दिल को छू गई और मैंने आज इस ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया. मैं सभी प्रशंसकों को बता दूं कि अगर आप एक बार रक्तदान करते हैं तो तीन जिंदगियां बचा सकते हैं. इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के हमें काफी सपोर्ट मिला है.
मुस्कान शर्मा ने Muskan Sharma आगे कहा कि उन्होंने जीवन मे कभी रक्तदान नहीं किया था, लेकिन आज ब्लड डोनेट किया है. खून देकर दिल को बड़ी खुशी और सुकून मिला है कि इस रक्तदान की वजह से किसी की जान बच सकती है. मैं लोगों से अपील करूंगी कि अगर आप किसी आर्थिक रूप से मदद नहीं कर सकते तो रक्तदान करके समाज और इंसानियत की सहायता कर सकते हैं.
इस अवसर पर मुस्कान शर्मा Muskan Sharma के काफी दोस्त, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी उनका हौसला बढ़ाने आए. इस कैम्प में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया और सभी ने इस सफल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए मुस्कान शर्मा का शुक्रिया अदा किया. बता दें कि अब तक मुस्कान शर्मा की तीन शार्ट फिल्मे आ चुकी हैं. आगे उनके कई और प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. ऎक्ट्रेस मुस्कान शर्मा के मुख्य अभिनय से सजी शार्ट फ़िल्म फरियाद को काफी पसन्द किया गया था. उन्होंने इस फ़िल्म के द्वारा समाज को एक सन्देश दिया और देश मे बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और पुरुषों की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है.
-Rakesh Dave