/mayapuri/media/post_banners/6e16ae65472eb31f73af7e5dbfc5958f18c9db58cfc5abd4dc98a5926099f6ba.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कल यानि 12 मई 2022 को फिल्म धाकड़ की टीम यानि एक्टर अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, डायरेक्टर रजनीश घई, producer Hunar Mukut के साथ वसंत विहार PVR पहुंची थी अपनी फिल्म धाकड़ के दुसरे ट्रेलर को रिलीज़ करने। इस दौरान पूरी टीम ने मिडिया ग्रुप के कई सवालों के जवाब दिए।
मायापुरी की तरफ से भी कंगना रनौत से सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि उनकी फिल्म धाकड़ और कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैय्या 2” की रिलीज़ डेट क्लैश हो रही है। इस पर वो क्या सोचती हैं? “किसी को सोलो रिलीज तो मिल नहीं सकती क्योंकि पैन्डेमिक के चलते काफ़ी सारी फ़िल्में रुकी हुई हैं और अपनी सोलो रिलीज़ का वेट कर रही हैं। चाहे हॉलीवुड की हों या साउथ की, अब जाकर सभी फिल्मों को रिलीज डेट मिल रही हैं। और इसके चलते कोई न कोई फिल्म तो क्लैश करती ही है।”
उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “जहां तक बात कार्तिक आर्यन की है तो मुझे तो उनका काम अच्छा लगता है, और मुझे लगता है कि अगर इस पीढ़ी का कोई है जो अपने दम पर खड़ा है और अच्छा काम कर रहा है तो वह कार्तिक हैं। खुशी है कि उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है। मैं उनसे काफी प्रभावित हूँ। और रही बात उनकी फिल्म के हमारे साथ में आने की, तो ऐसा नहीं है कि यह दोनों फ़िल्में 5000 या 7000 थिएटर में रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों ही अपने-अपने जॉनर की फ़िल्में हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होकर अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं।” Kangana Ranaut praised Karthik Aryan: बताते चलें कि जहां कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है, तो वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इन दोनों ही फिल्मों के जॉनर अलग हैं, जिस कारण उम्मीद है कि जब ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी तो अच्छी कलेक्शन करेंगी। फिल्म 'धाकड़' में कंगना के संग दिव्या दत्ता और अर्जन रामपाल दिखाई देंगे तो वहीं 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के संग तब्बू और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। /mayapuri/media/post_attachments/ee92898ca2419077e0f3d5cbd13027d6ad10268b563fbb704864494c86377591.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कल यानि 12 मई 2022 को फिल्म धाकड़ की टीम यानि एक्टर अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, डायरेक्टर रजनीश घई, producer Hunar Mukut के साथ वसंत विहार PVR पहुंची थी अपनी फिल्म धाकड़ के दुसरे ट्रेलर को रिलीज़ करने। इस दौरान पूरी टीम ने मिडिया ग्रुप के कई सवालों के जवाब दिए।
मायापुरी की तरफ से भी कंगना रनौत से सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि उनकी फिल्म धाकड़ और कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूल भुलैय्या 2” की रिलीज़ डेट क्लैश हो रही है। इस पर वो क्या सोचती हैं? “किसी को सोलो रिलीज तो मिल नहीं सकती क्योंकि पैन्डेमिक के चलते काफ़ी सारी फ़िल्में रुकी हुई हैं और अपनी सोलो रिलीज़ का वेट कर रही हैं। चाहे हॉलीवुड की हों या साउथ की, अब जाकर सभी फिल्मों को रिलीज डेट मिल रही हैं। और इसके चलते कोई न कोई फिल्म तो क्लैश करती ही है।”
उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “जहां तक बात कार्तिक आर्यन की है तो मुझे तो उनका काम अच्छा लगता है, और मुझे लगता है कि अगर इस पीढ़ी का कोई है जो अपने दम पर खड़ा है और अच्छा काम कर रहा है तो वह कार्तिक हैं। खुशी है कि उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है। मैं उनसे काफी प्रभावित हूँ। और रही बात उनकी फिल्म के हमारे साथ में आने की, तो ऐसा नहीं है कि यह दोनों फ़िल्में 5000 या 7000 थिएटर में रिलीज़ होने वाली हैं। दोनों ही अपने-अपने जॉनर की फ़िल्में हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होकर अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं।” Kangana Ranaut praised Karthik Aryan: बताते चलें कि जहां कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है, तो वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इन दोनों ही फिल्मों के जॉनर अलग हैं, जिस कारण उम्मीद है कि जब ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी तो अच्छी कलेक्शन करेंगी। फिल्म 'धाकड़' में कंगना के संग दिव्या दत्ता और अर्जन रामपाल दिखाई देंगे तो वहीं 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के संग तब्बू और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। /mayapuri/media/post_attachments/ee92898ca2419077e0f3d5cbd13027d6ad10268b563fbb704864494c86377591.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)