अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर साइबर क्राइम जागरूकता अभियान 'ट्रैप्ड' जोन की ब्रांड एंबेसडर बनीं By Mayapuri 01 Aug 2022 | एडिट 01 Aug 2022 12:20 IST in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वॉरियर को रविवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्किल इंडिया और एनएसडीसी के साथ साझेदारी में VOWS और "आप की बात" द्वारा डिजाइन किए गए साइबर अपराध जागरूकता अभियान "ट्रैप्ड.जोन" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को वेब के अंधेरे पक्ष से संभावित खतरे के प्रति सचेत करना और उन्हें उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में संवेदनशील बनाना है. प्रिया ने हाल ही में लव हैकर्स नामक एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जो डार्क वेब और साइबर अपराधियों से संबंधित है. मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह साइबर क्राइम पीड़िता की भूमिका में नजर आएंगी. प्रिया प्रकाश वारियर, जो ब्रांड एंबेसडर होने के नाते इंटरनेट सनसनी भी बनीं, कहती हैं, "मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह वास्तव में मेरे लिए बहुत ही व्यक्तिगत है क्योंकि इन सभी वर्षों में मुझे अपने जीवन में जो भी पहचान मिली है, वह है इंटरनेट और सोशल मीडिया की वजह से. मैं व्यक्तिगत रूप से साइबर उत्पीड़न और बदमाशी का शिकार हुई हूं क्योंकि यह मेरे पेशे का हिस्सा है. इसलिए हम हर रोज ट्रोलिंग, मीम्स और क्या नहीं देखते हैं." वह आगे कहती हैं, ''आभासी दुनिया में और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर कुछ भी अपडेट करने और किसी के साथ वीडियो, चैट शुरू करने से पहले थोड़ा सोच लें कि आप फोटो या वीडियो क्यों अपलोड कर रहे हैं. साइबर क्राइम और डार्क वेब के प्रति लोगों का जागरूक होना जरूरी है, तभी वे वर्चुअल वर्ल्ड के अपराधियों से बच पाएंगे." कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल थे. इसके साथ ही फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स और "आप की बात" के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी और स्किल एक्सपो 2022 की शुरुआत हुई, जिसमें देश भर से कई नामी विश्वविद्यालयों और सेक्टर स्किल काउंसिल ने भाग लिया. वहीं, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, निदेशकों और उद्योग जगत के लोगों ने सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की. #Priya Prakash Varrier #cyber crime awareness campaign #'Trapped' Zone हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article