अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म Haseen Dillruba नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

| 03-06-2021 3:30 AM No Views

अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म Haseen Dillruba में नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दी है। फिल्म का एक शॉट क्लीप शेयर करते हुए तापसी ने फिल्म को अन्नाउंस किया है।

वीडियो में फिल्म का नाम, रिलीज डेट और फिल्म कहा रिलीज होगी इसकी जानकारी है। वीडियो शेयर करते हुए तापसी ने इसे कैप्शन दिया है। कैप्शन में लिखा है- “कहानी आशिकाना, राज कातिलाना, HaseenDillruba जल्द ही आ रहा है। नेटफ्लिक्स पर। #TheUltimateKaunspiracy।” फिल्म Haseen Dillruba मे तापसी के साथ विक्रांत मेसी और हर्षवर्धन राणे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को फिल्ममेकर आनंद एल राय प्रोड्यूसर कर रहे हैं अपने बेनर कलर यलो प्रोडक्शन के साथ। आनंद के अलावा इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और हिमांशू शर्मा भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म विनील मेथ्यू के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और इसे कनिका डिल्लो ने लिखा है। फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।