अमिताभ बच्चन! सिर्फ फिल्मों के नहीं, एड इंडस्ट्री के भी महानायक हैं By Mayapuri 11 Oct 2021 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर सदी के महानायक कहलाये जाने वाले अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से नॉन-स्टॉप बड़े और छोटे पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। अमितभ बच्चन के साथ का कोई भी ऐसा सितारा नहीं बचा है जो आज भी इतना या इनके आस-पास भी एक्टिव हो। अमिताभ बच्चन, जिन्होंने 1969 की फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने फिल्मी कैरियर का आगाज़ किया था, क्या उस वक़्त जानते भी होंगे कि उनकी पारी जो एक बार चल निकली तो फिर इसे रोकने वाला कोई न होगा। बॉलीवुड के स्वघोषित पंडित कहते हैं कि एक एक्ट्रेस के कैरियर की उम्र बड़ी हद दस साल होती है और एक बहुत बढ़िया एक्टर की बड़ी हद 25 साल। पर अमिताभ बच्चन को वह भी अपवाद मानते हैं। सन 1971 की फिल्म आनंद से नोटिस में आए अमिताभ बच्चन आने वाले समय के वो अकेले स्टार थे जिन्होंने सबसे पहले 1 करोड़ रुपए की फिल्म साइन की थी। अमिताभ बच्चन की ख्याति, उनकी काम करने की ललक और उनका जूनून, इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम पड़ेगी। क्योंकि सिर्फ फिल्म्स ही नहीं, विज्ञापन करने में भी आज की डेट में उनसे आगे कोई नहीं है। ठंडा–ठंडा तेल हो या वाशिंग पाउडर, पेट में दर्द हो या डायल करने वाला कोई एप, अमिताभ बच्चन आपको हर जगह नज़र आ ही जाते हैं। बीते दिनों उनके पान मसाले के एड को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत दंगल हो रहा था। उनके फैन्स ही उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे। अब भला अपने फैन्स को अमिताभ बच्चन कैसे नाराज़ रहने दे सकते थे, उन्होंने आज 11 अक्टूबर अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर उस पान मसाले के एड से तौबा कर ली और कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर दिया। उन्होंने कहा कि “मैं नहीं जानता था कि यह ब्रांड किसी प्रतिबंधित प्रोडक्शन का विज्ञापन है” हालाँकि सच हम भी जानते हैं और बच्चन साहब भी कि प्रयागराज में पढ़े और कलकत्ते में बढ़े बच्चन साहब को भला क्यों न पता होगा कि पान मसाला क्या होता है। लेकिन इसके विपरीत, बच्चन साहब के ऐसी कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर बन गये हैं जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में अपने पैर पसार रही है। जी हाँ, मैं बात कर रहा हूँ एक बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज की। भारतीयों द्वारा बनाई गयी इस क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के अमिताभ बच्चन ब्रांड एम्बेसडर हो गये हैं। अमिताभ बच्चन ख़ुद क्रिप्टो करेंसी से पिछले 6 साल से वाकिफ हैं। उन्होंने तीन साल पहले बिटकॉइन से क़रीब 114 करोड़ की कमाई की थी। हमेशा आज की पीढ़ी के साथ कदम से कदम मिलाते अमिताभ बच्चन, कई बार तो नई पीढ़ी से दो हाथ आगे बढ़कर पूरे जोश से बदलाव को समझते अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं, उम्र के नंबर्स भले ही 79 हों, पर उनकी ऊर्जा आज भी उसी 30-35 साल वाले विजय उर्फ़ अमिताभ बच्चन की ही है। सिद्धार्थ अरोड़ा ‘सहर’ #Amitabh Bachchan #pan masala #crypto हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article