Advertisment

Adarsh Gourav एक्टिंग के बाद अब करना चाहते हैं प्लेबेक सिंगिंग

author-image
By Pragati Raj
New Update
Adarsh Gourav एक्टिंग के बाद अब करना चाहते हैं प्लेबेक सिंगिंग

ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के मुख्य स्टार अभिनेता आदर्श गौराव की एक्टिंग की काफी तारीफ आलरेडी हो चुकी है। साथ ही आपको बता दें की आदर्श के अच्छे एक्टर होने के साथ साथ ट्रेंड क्लासिकल सिंगर हैं और इस नाते वो गाना भी गाना चाहते हैं।

Advertisment

एक इंटरव्यू के दौरान Adarsh Gourav ने कहा कि 'मैं फिल्मों में गाना पसंद करूंगा। मैं प्ले बैक सिंगिंग करना चाहुंगा। मुझे संगीत का बहुत शौक है और मैं हर दिन अपना गायन अभ्यास करता हूं। मैं रचना करना पसंद करूंगा और लाइव शो भी करूंगा, क्योंकि मुझे स्टेज परफॉर्मेंस भी पसंद है।'

अभिनेता ने 'द व्हाइट टाइगर' ने बलराम हलवाई की भूमिका निभाई थी। एक भूमिका जिसने उन्हें बाफ्टा पुरस्कार 2021 में नामांकन दिलाया। अरविंद अदिगा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म ने लेखक-निर्देशक रमीन बहरानी को सर्वश्रेष्ठ रूप से सम्मानित किया गया। इस फिल्म में Adarsh Gourav के साथ प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आए थे।

Advertisment
Latest Stories