/mayapuri/media/post_banners/6b74f82a6b211c4bc63438cf16c8d9ef07bd9f9dc99d0ed00e84e8ce5e1a779e.jpg)
जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं जीतने बाद सोशल मीडिया पर इस वक्त शो की विनर दिव्य अग्रवाल की काफी चर्चा है। लेकिन इसी बीच ये भी कयास लगाए जा रहे है कि, क्या अब वो सलमान ख़ान के शो बिग बॉस 15 का भी हिस्सा बनेंगी? ये सवाल हर किसी के मन में हैं। वहीं अब इस सवाल का जवाब ख़ुद दिव्या ने दे दिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/4c90cd885f6d61f0c4f44776fd4b4428e7f417111e778c5938f885c311a32c03.jpg)
दिव्या ने कहा कि, ‘मुझे बिग बॉस 15 की तरफ से अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। बिग बॉस ओटीटी अभी खत्म हुआ है, तो फिलहाल सब रिलैक्स कर रहे हैं। लेकिन अगर मेरे पास बिग बॉस 15 के लिए कॉल आता है तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। मैं अभी जीत की खुमारी में ही हूं, मैं शो ज़रूर करूंगी हालांकि मुझे होस्ट सलमान ख़ान से डर लगता है, लेकिन फिर भी मुझे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने में कोई दिक्कत नहीं है’।
/mayapuri/media/post_attachments/f699437e94007d0524ada148d66c3ce9a0366b167225c56ffdf33829dbbfc859.jpg)
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले 18 सितंबर को हुआ था जिसमें दिव्या ने निशांत को मात देते हुए बाज़ी मार ली और करण जौहर के शो की विनर बन गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/ee918ddac576d3c45e35003f0d589246dfbafd8b1a9eea23fb60dea8795498a0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)