Advertisment

अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंचे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

New Update
अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंचे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
  • छवि शर्मा

बॉलीवुड को सबसे पसंदीदा कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनीं बेटी आराध्या का जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव गए हुए हैं। आराध्या कल 16 नवंबर को 10 साल की हो जाएंगी। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अभिषेक-ऐश्वर्या ने ‘मालदीव’ को चुना है। वह वहां अमीला नाम के लग्जरी रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

Advertisment

publive-image

आपको बतादे हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या ने अपने उस रिसोर्ट की कुछ फोटोज़ भी शेयर की है जिसमें वो ठहरी हुई हैं। अमीला रिजॉर्ट में कई तरह के विला हैं जिसमें रीफ वाटर पूल विला, सनसेट वाटर पूल विला, लगून वाटर पूल विला और मल्टी बेडरूम रेजिडेंस शामिल हैं कई विला में प्राइवेट पूल और सी व्यू भी शामिल है जहां एक रात का किराया 76,000 से शुरू होकर 14 लाख रुपए तक का है।

अभिषेक-ऐश्वर्या ने कौन सा विला चुना है, ये जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने रिजॉर्ट के सबसे महंगे स्टे ऑप्शन को सिलेक्ट किया है जिसका एक रात का किराया 14 लाख रुपए है।

ऐश्वर्या ने रिजॉर्ट की जो तस्वीर शेयर की है उसमें ट्विन स्विमिंग पूल और प्राइवेट बीच दिखाई दे रहा है। अभिषेक ने भी बीच से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, जागने के लिए बुरा व्यू नहीं है।

इससे पहले इसी महीने 1 नवंबर को भी ऐश्वर्या राय के 48वें जन्मदिन पर अभिषेक उन्हें और आराध्या को मालदीव लेकर गए थे। तीनों की एक फैमिली फोटो भी सामने आई थी जो की काफी वायरल हुई थी। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी जिसके चार साल बाद 16 नंवबर, 2011 को बेटी आराध्या का जन्म हुआ था।

Advertisment
Latest Stories