Advertisment

फिल्म बैल बॉटम के बाद अगले प्रोजेक्ट के लिए फिर साथ आएंगे Akshay Kumar और जैकी भगनानी

author-image
By Pragati Raj
New Update
फिल्म बैल बॉटम के बाद अगले प्रोजेक्ट के लिए फिर साथ आएंगे Akshay Kumar और जैकी भगनानी

हाल ही में Akshay Kumar की फिल्म बैल बॉटम का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के बाद अब एक बार फिर अक्षय और प्रोड्यूस जैकी भगनानी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए टीम अप कर रहे हैं।

Advertisment

इसकी जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा- “अक्षय कुमार - वाशु भगनानी रीयूनाइट... #अक्षय कुमार और निर्माता #वाशुभगनानी, #दीपशिखादेशमुख और #जैकी भगनानी #बेलबॉटम के बाद फिर से टीम में हैं... फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। #पूजाएंटरटेनमेंट”

फिल्म बैल बॉटम की बात करें तो ट्रेलर में दिखाया गया कि एक फ्लाइट को कुछ आतंकवादी हाइजैक कर लेते हैं जिसके बाद रॉ एजेंट बैल बॉटम को मिशन के लिए बुलाया जाता है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्त, हुमा कुरैशी और कई अन्य कलाकार मुख्य रोल में नज़र आएंगे।

फिल्म बैल बॉटम को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु जी भोजवानी, दीपशिखा देशमुख हैं।

Advertisment
Latest Stories