Advertisment

अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया

author-image
By Mayapuri Desk
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
New Update
सिनेमा के जन्म के साथ ही सिनेमा जगत में हर फिल्म के सिनेमाघरां में प्रदर्षन से पहले उस फिल्म को पत्रकारों को दिखाने के लिए ’प्रेस षो’ आयोजित होते आ रहे हैं।मगर कोरोना महामारी के चलते 15 मार्च 2020 से सिनेमाघर बंद चल रहे थे।परिणामतः सिनेमाघरों में फिल्में प्रदर्शित नही हो रही थीं।इसी वजह से प्रदर्शन के लिए तैयार कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गयीं।जो निर्माता अपनी फिल्मों को ओटीटी की बजाय सिनेमाघर में प्रदर्शित करना चाहते हैं,वह बार बार अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखें बदलते जा रहे हैं।इसी वजह से ‘83’और ‘सूर्यवंषी’ सहित कई फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अगस्त के पहले सप्ताह से देष के कुछ राज्यों द्वारा पचास प्रतिशत दर्शनों की संख्या के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद फिल्म निर्माताओं ने राहत की सांस ली।मगर मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सिनेमाघर अभी भी बंद हैं।सभी जानते है कि सबसे  अधिक सिनेमाघर मुंबई व महाराष्ट् राज्य में ही हैं।यानी कि हर फिल्म की कमायी में तीस प्रतिषत से अधिक योगदान महाराष्ट् राज्य के सिनेमाघरों का रहता है।.इसी के चलते किसी भी हिंदी फिल्म के निर्माता ने अब तक अपनी फिल्म को प्रदर्षित करने का साहस नही दिखाया है।पंजाबी फिल्म ‘‘पुवाड़ा’’ जैसी कुछ क्षेत्रीय भाषा की फिल्में 12 अगस्त को प्रदर्षित हुई थीं।
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
मगर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म ‘‘बेलबॉटम’’को 19 अगस्त को ‘टू डी’ और ‘थ्री डी’ फार्मेट में सिनेमाघरों में प्रदशित कर एक बड़ा कदम उठाया।फिल्म ‘‘बेलबॉटम’’19 अगस्त को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट् राज्य को छोड़कर पूरे भारत में 1850 स्क्रीन्स के अलावा अमरीका, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, केन्या,बेलजियम व फिजी जैसे देषों में प्रदर्षित हुई।और इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है।
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद होने के चलते फिल्म के प्रदर्शन से पहले मुंबई के पत्रकारों के लिए प्रेस शो होने की गुंजाइश नही थी।मगर अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म‘‘बेल बॉटम’’के निर्माता वासु भगनानी ने 18 अगस्त को सूरत के ऑयनॉक्स मल्टीप्लैक्स में खास तौर पर मुंबई के पत्रकारों के लिए फिल्म‘बेलबॉटम’ का प्रेस षो आयोजित किया।इसके लिए मुंबई के पत्रकारों को फिल्म के निर्माता चार्टर प्लेन से 18 अगस्त को सूरत ले गए,वहां फिल्म ‘बेलबॉटम’ दिखाई और फिर चार्टर प्लेन से ही वापस भी लेकर आए।इसके चलते न सिर्फ हमें फिल्म ‘बेलबॉटम’देखने का अवसर मिला, बल्कि लगभग डेढ़ वर्ष बाद हमें सिनेमाघर में फिल्म देखने के आनंद मिला।सिनेमा के इतिहास में यह पहला मौका रहा,जब प्रेस षो के लिए निर्माता ने चार्टर प्लेन से पत्रकारों को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाने वाला कदम उठाया हो।
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
जब मुंबई के पत्रकार सूरत हवाई अड्डे पर पहुॅचे,उस वक्त वहां पर खुषनुमा माहौल था।एक तरफ बारिष हो रही थी,तो वहीं सूरत एअरपोर्ट पर कुछ लड़कियां नृत्य व संगीत के साथ मेहमानों का स्वागत कर रही थी।जबकि कुछ लड़कियां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एकता की प्रतीकात्मक पेंटिंग्स जमीन पर बना रही थीं। मुंबई से सूरत पहुॅचे सभी पत्रकार सीधे आयनॉक्स मल्टाप्लैक्स पहुॅचे,जहां वहां की टीम ने दिल से स्वागत किया।सभी ने फिल्म देखी। फिल्म खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई से वासु भगनानी, दीपशिखा व जैकी भगनानी तथा स्कॉटलैंड से अक्षय कुमार ने पत्रकारों से बात की। उसके बाद ‘आयनॉकस’की तरफ से केक कटिंग समारोह भी रखा गया और पत्रकारों ने केक काटा।
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
अक्षय कुमार ने कहा- “ माना कि महाराष्ट्र में सिनेमाघर बंद है,पर सरकार ने कोरोना के मद्देनजर ही यह कदम उठाया है।फिर भी सिनेमा को पुनः आगे बढ़ाने के लिए किसी को तो पहल करनी ही थी।वाशु भगनानी एक साहसी और बहादुर व्यक्ति हैं और मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि वह छलांग लगाने वाले पहले व्यक्ति हैं।हमारे लिए खुशी की बात है कि फिल्म ‘बेलबॉटम‘के साथ यह हो रहा है।परिस्थितियों को देखते हुए हर कोई थिएटर के अनुभव को फिर से सामान्य और सुरक्षित महसूस कराने के लिए प्रयास कर रहा है, चाहे वह कर्मचारी हो या आम दर्शक.ऐसा होने के लिए आपको विश्वास दिखाने वाली मनोरंजक फिल्मों के अधिक से अधिक प्रदर्शित होने की आवश्यकता है।हमें दर्शकों के अंदर भी सिनेमाघर के अंदर जाकर फिल्म देखने के लिए उत्साह भरना होगा।दूसरी बात फिल्म निर्माण भी एक व्यवसाय है और इसे व्यावसायिक रूप से समझने की जरूरत है।’’
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
बहरहाल,फिल्म ‘बेलबॉटम’ के निर्माताओं और अक्षय कुमार का यह ऐतिहासिक कदम रंग ला रहा है। पिछले दो दिनो से जिन सिनेमाघरों में फिल्म ‘‘बेलबॉटम’’प्रदर्षित हुइ है,उन सभी सिनेमाघरों मे फिल्म देखने के लिए दर्शकों की कतारे लग रही है। फिल्म‘‘बेल बॉटम’’की कहानी 1980 के दशक में भारत में 1984 इंडियन एयरलाइंस आईसी 421,423 व 405 के हाइजैक जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है.
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
फिल्म ‘बेलबॉटम’का निर्माण वासु भगनानी की कंपनी‘‘पूजा इंटरटेनमेंट’’ और निखिल आडवाणी की कंपनी ‘एम्मै इंटरटेनेमंट’ने किया है।रंजीत एम.तिवारी निर्देशित फिल्म ‘‘बेलबॉटम’’में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर,आदिल हुसैन और डेन्ज़िल स्मिथ भी हैं.
अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने फिल्म ‘बेलबॉटम’ के साथ सिनेमा के उत्थान के लिए रचा नया इतिहास पहली बार किसी फिल्म के प्रेस शो के लिए मुंबई के पत्रकारों को चार्टर प्लेन से सूरत ले जाया गया
#akshay kumar #Vasu Bhagnani #Akshay Kumar and Vasu Bhagnani #charter plane #film 'Belbottom' #Mumbai journalists were taken to Surat by charter plane #Vasu Bhagnani create new history
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe