अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. अब भाई और बहन के अनमोल रिश्ते पर आधारित फिल्म 'रक्षा बंधन' का पहला सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं’ (Tere Saath Hoon Main Song) 29 जून को रिलीज हो गया है. पहले आप वो गाना देख लीजिये-
क्या है इस गाने में?
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अक्षय कुमार ने सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं’ का वीडियो शेयर करने के साथ ही बेहद खूबसूरत कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा,
"जीवन में भाई-बहन कभी अकेले नहीं होते क्योंकि भाई-बहन एक-दूसरे का हाथ थामे रहते हैं. 'रक्षा बंधन' के सॉन्ग 'तेरे साथ हूं मैं' के साथ इस खूबसूरत रिश्ते का जश्न मनाएं".
फिल्म 'रक्षा बंधन' का पहला सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. यह इमोशनल सॉन्ग भाई-बहन के रिश्तों को दर्शाता है. ‘तेरे साथ हूं मैं’ सॉन्ग को हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है, जबकि लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है. सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं’ में ‘इंडियन आइडल 12’ फेम निहाल तौरो ने अपनी आवाज दी है.
‘रक्षा बंधन’ और लाल सिंह चड्ढा' का होगा क्लैश
बता दें, फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रक्षा बंधन में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. ये अक्षय और भूमि की दूसरी फिल्म होगी जिसमें वो एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इसके पहले दोनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में नजर आए थे. फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था. इसके साथ ही फिल्म 'रक्षा बंधन' का मुकाबला आमिर खान और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' से होने जा रहा है क्योंकि वो भी 11 अगस्त को ही रिलीज होगी. देखना ये है कि दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है.
असना जै़दी