Advertisment

फिल्म 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन करने डायरेक्टर आनंद एल राय और टीम के साथ इंदौर पहुंचे अक्षय कुमार

author-image
By Mayapuri
Akshay Kumar reached Indore with director Aanand L Rai and team to promote the film 'Raksha Bandhan'!
New Update

एक के बाद एक कई हिट फिल्म्स देने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए इस रक्षाबंधन बेशकीमती तोहफा लेकर आ रहे हैं. यह तोहफा और कोई नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शोर मचाने आ रही उनकी फिल्म 'रक्षा बंधन' है, जिसके रिलीज़ होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. खास बात यह है कि भाई-बहनों को समर्पित इस फिल्म को रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज़ किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला अब रफ्तार पकड़ चुका है. रक्षा बंधन को प्रमोट करने के लिए फिल्म के निर्देशक सहित अक्षय कुमार ने अपनी ऑनस्क्रीन चार बहनों के साथ 5 अगस्त, 2022 यानि शुक्रवार को इंदौर में दस्तक दी. मिराज सिनेमा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे सभी, मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इसके बाद सभी ने 56 दुकान का दौरा किया, जहाँ वे फैंस से रूबरू हुए और बातचीत की.

फिल्म पर ज़ोर देते हुए निर्देशक आनंद एल राय कहते हैं, "फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते की कहानी दिखाई गई है. मेरा मानना है कि फिल्म और इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. फिल्म में इस तरह से तड़का लगाया गया है कि फिल्म को देखने के दौरान सभी भाई और बहन इसकी कहानी को उनके अनोखे रिश्ते से जोड़कर देखेंगे और खुद को संबंधित किरदारों में खड़ा हुआ पाएँगे. फिल्म की खूबसूरती यह है कि इसमें भाई और बहन के बीच होने वाली तकरार, नोंक-झोंक, परवाह और एक-दूसरे के प्रति बेशकीमती मोहब्बत को दर्शाया गया है."

इंदौर को लेकर अपने विचार रखते हुए प्रतिभाशाली अक्षय कुमार कहते हैं, "इंदौर एक जिंदादिल शहर है. यहाँ एक अलग ही अपनापन है. इंदौर आकर मुझे कभी लगा ही नहीं कि मैं किसी अनजान शहर में आया हूँ. यही बात इसे अन्य सभी शहरों से अलग बनाती है. यहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है, और बेशक मैंने इंदौर में अलग-अलग व्यंजनों के खूब चटखारे लिए हैं."

फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है. कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म चार बहनों और उनके इकलौते भाई की दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जिसमें अक्षय भाई हैं और चार बहनों का किरदार क्रमशः सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर निभा रही हैं. इसके साथ ही भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म को बड़े पर्दे पर रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 11 अगस्त, 2022 को रिलीज़ किया जाएगा.

#about Akshay Kumar #Actor Akshay Kumar #AANAND L RAI #film 'Raksha Bandhan'
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe