Advertisment

अक्षय कुमार का कहना है- “यह बॉलीवुड में दीवाली मनाने का समय है!”

New Update
अक्षय कुमार का कहना है- “यह बॉलीवुड में दीवाली मनाने का समय है!”

इनदिनों बॉलिवुडियों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई देने लगी है। लंबे समय तक बंद रहने के बाद सिनेमा घरों में फिल्म लगाने की बात से हर कोई खुशी खुशी बातें करने लग गया है। फिल्म ज़रूर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर थिएटरों में लगाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन खुशी स्पॉटबॉय के चेहरे पर भी पढ़ी जा सकती है। 'क्योंकि फिल्में लगेंगी तो काम शुरू होगा। और, काम होगा तो हर किसी का चूल्हा ठीक ठाक जलेगा।' यह कहना है अभिनेता अक्षय कुमार का। जिनकी एक फिल्म ''बेल बॉटम'' थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनो जगह रिलीज हुई है।

publive-image

'मायापुरी' ने यही बात कुछ दिनों पहले ही लिखा था- ''सजने लगे हैं थियेटरों के गेट और हाल के अंदर साफ सफाई शुरू कर दी गई है...।'' कोरोना महामारी से डरी हुई महाराष्ट्र सरकार ने पहल करने में थोड़ी देर कर दिया जबकि दूसरे कई राज्यों में थिएटर शर्तों के साथ पहले ही खोल दिए गए थे। बॉलीवुड वालों के चेहरे पर खुशी देरी से लौटी है जब सपनों की नगरी मुम्बई में थिएटर खोले जाने की देर से घोषणा महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने किया। अक्षय कुमार कहते हैं- 'मैं इसको इस तरह कहूंगा कि बॉलीवुड नगरी में दीवाली मनाने का समय आ गया है। मेरी और दूसरे स्टारों की कई कई फिल्में बनकर और कुछ अधूरी रहकर रिलीज के लिए इंतेज़ार में पड़ी रही हैं। अब वे सभी फिल्में लाइन से थिएटरों में रिलीज की जा पाएंगी। जो फिल्में पूरी तरह कम्प्लीट हैं वो थिएटर बुकिंग की कतार में और प्रिव्यू पर हैं जो कुछ पूरी होने में बाकी रह गई थी उनको पूरा किया जा रहा है।' अक्षय बताते हैं।

अक्षय कुमार की अगली रिलीज के लिए तैयार फिल्म है- 'सूर्यवंशी' जिसको 5 नवम्बर को रिलीज किया जाएगा।यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज के लिए तैयार थी अब उसे 2021 में रिलीज किया जा पा रहा है। इसके बाद उनकी आनेवाली फिल्में हैं-यशराज बैनर की फिल्म ''पृथ्वीराज' जो 11जनवरी को नए साल में प्रदर्शित की जाएगी।यह फिल्म नवम्बर में ही रिलीज होनेवाली थी जो कोविड 19 कि दूसरी लहर आजाने के कारण नही प्रदर्शित हो पाई थी।उनकी एक और फिल्म 'रक्षा बन्धन' को 11 अगस्त '22 को रिलीज किया जाएगा। 'अतरंगी रे' की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है। 'रामसेतु' की रिलीज की तैयारी भी चल रही है। ये फिल्में अपनी पूर्व घोषित तारीख पर नही रिलीज की जा सकी है। 'मेरा मानना है कि फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होती है तब वहां जुड़े कर्मचारियों को जीविका देती है। बेशक वर्ल्ड पेंडेमिक में फिल्म देखने वालों को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने काफी राहत दिया है। दोनो ही माध्यम फिल्म व्यवसाय को बढ़ावा देने वाले हैं।'

publive-image

अक्षय कुमार की फिल्मों के अलावा दूसरी फिल्में जो थियएटरों में पहुंचने के लिए तैयार हैं, वे हैं- 'नो टाइम टू डाय'(30 सितम्बर), 'भवई'(1ऑक्टोबर),'शिद्दत'और 'रश्मि रॉकेट'(डिजिटल रिलीज 1 और 15 ऑक्टोबर),'इटरनल्स'(5 नवम्बर),'बंटी और बबली2'(19 नवम्बर),'घोस्ट बस्टर्स'(19 नवम्बर),'सत्यमेव जयते2'(26 नवम्बर),'तड़प'(3दिसम्बर),'चंडीगढ़ की आशिकी'(10दिसम्बर),'स्पाइडर मैन: नो वे होम'(17 दिसम्बर),'83' (24 दिसम्बर),'पुष्पा आपार्ट 1' (24 दिसम्बर),'जर्सी'(31 दिसम्बर),'सर्कस'(31 दिसम्बर) आदि। अक्षय कुमार कहते हैं-'जब फिल्में रिलीज होंगी, तब ज्यादा बनेगी भी।तब इंडस्ट्री के चेहरे पर एकबार फिर पहले जैसी रौनक दिखाई देगी।'

Advertisment
Latest Stories