/mayapuri/media/post_banners/e00b9da769f4cf1fa28894ab14df3bf125455e6c56c601e032a33bf8ee2f7b19.png)
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आनंद एल राय की फिल्म Rakshabandhan की शूटिंग शुरू कर दी है। आज उनके शूट का पहला दिन था जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने ये फिल्म अपनी बहन को डेडिकेट की है।
शेयर की गई तस्वीर में अक्षय को येल्लो कलर का कुर्ता और माधे पर टीका लगाए देखा जा सकता है। उनके साथ इस तस्वीर में आनंद एल राय भी नजर आ रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में घड़ी की दुकान दिखाई दे रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- “बचपन से बड़े होने तक मेरी बहन अलका मेरी पहली दोस्त थी। यह सबसे सहज दोस्ती थी।@anandlrai का #रक्षाबंधन उसके लिए डेडिकेटेड है और उस विशेष बंधन का उत्सव है। शूटिंग का पहला दिन आज, आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।”
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में वो कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी केम्यो रोल में दिखेंगे।
इसके अलावा वो फिल्म अतरंगी रे जो आनंद अल राय की फिल्म है, बच्चन पांडे और राम सेतु में भी नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म बेल बॉटम की भी रिलीज डेट आ चुकी है। फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी जिसमें हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और अन्य कलाकार नजर आएंगे।