Advertisment

'ऊ अंटवा' गाने पर डांस किया था, अब अक्षय कुमार हुए ट्रोल!

New Update
'ऊ अंटवा'  गाने पर डांस किया था, अब अक्षय कुमार हुए ट्रोल!

सोशल मीडिया पर अक्षय और सामंथा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय और सामंथा 'पुष्पा: द राइज' के गाने 'ऊ अंटवा' पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो ‘कॉफ़ी विद करण के सीज़न 7’ का है. बता दें 'कॉफी विद करण' सीजन 7 शो के दो एपिसोड आ चुके हैं. शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. शो में इस बार अक्षय कुमार के साथ सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाली हैं.

Advertisment

आप पहले वो वीडियो देख लीजिए जो वायरल हो रहा है-   


अक्षय और सामंथा के इस डांस पर ट्रोल्स क्या कह रहे हैं-

1.एक  यूजर ने वीडियो में कमेंट करके अक्षय कुमार को बताया "बेशर्म बुड्ढा".

2. एक और व्यक्ति ने वीडियो में कमेंट करके लिखा, "meanwhile ट्विंकल खन्ना आओ कभी हवेली पे".

3. एक कमेंट में अक्षय को ट्रोल करते हुए लिखा गया -"अक्की सर किसी को छोड़ दो".

4. एक और यूजर ने लिखा, "नसीब लेके सिर्फ एक ये ही बंदा आया है".

5.  अक्षय कुमार की उम्र पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बुढ्ढे हो गए just go n sleep".


देखिए 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के तीसरे एपिसोड का प्रोमो 

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'रक्षा बंधन' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से होगा. अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह  फिल्म 'शाकुंतलम' और 'खुशी' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ भी नजर आएंगी. 

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories