Advertisment

ऑल्ट बालाजी के नए क्राइम शो क्राइम्स एंड कंफेशंस देख कर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, हैरान कर देने वाला ट्रेलर हुआ लांच

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ऑल्ट बालाजी के नए क्राइम शो क्राइम्स एंड कंफेशंस देख कर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, हैरान कर देने वाला ट्रेलर हुआ लांच

कुछ ऐसे जुर्म होते हैं, जिनके हम साक्षी होते हैं और कुछ ऐसी परिस्थितियां होती हैं, जिन्हें हम देख कर भी अनदेखा कर देते हैं। और कुछ को लेकर हम पश्चाताप करते हैं। तो कभी कभी कोई पागलपन की हद तक जाकर किया गया जुर्म होता है और फिर जो अपराधी होता है या जिसने जुर्म किया होता है, वह सामने आता है और निर्णय लेता है कि वह पश्चाताप करेगा या किए गए जुर्म को स्वीकार करेगा और अपने मन के बोझ को हल्का करेगा। हाल ही में ऑल्ट बालाजी ने कुछ इसी नजरिए से अपने आनेवाले थ्रिलर शो की थीम रखी है,  जिसमें कई कहानियां दिखाई जाएंगी।

इस शो की लांचिंग की घोषणा की गई है। और इस शो का नाम है क्राइम्स एंड कनफेशंस। इस मर्डर मिस्ट्री में पांच अलग अलग कहानियां हैं। साथ ही इन सबके बीच अपराध और इसके बाद किए गए पश्चाताप की थीम पर आधारित कहानियां हैं।  आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लांच हुए इसके ट्रेलर में पांच अलग अलग कहानियों की छोटी सी झलक साफ देख सकते हैं। इस ट्रेलर में आपको पागलपन की हद के पार तक किया जाने वाले अपराध और पश्चाताप की पांच कहानियां नजर आएंगी।

ट्रेलर में यह बात लिखी हुई नजर आ रही है: एनकाउंटर क्राइम, कनफ्रंट क्रिमिनल्स, अंरवेल मिस्ट्री और उसके साथ ही कहानियों के इस संग्रह में दर्शक देखेंगे कि किस तरह अपराध के कई रूप होते हैं और मानवीय रिश्ते में किस तरह भ्रष्टाचार और अपराध की जगह बनती है। बताते चलें कि क्राइम और कंफेशंस में पांच अलग अलग कहानियां दिखाई जाएंगी और ये सारी कहानियां विभिन्न दौर पर आधारित हैं। साथ ही इस सीरीज के हर एक एपिसोड के अंत में अपराध से संबंधित कोई एक फैक्ट भी बताया जाएगा। इन सभी कहानियों में एक बात समान है, वह है किरदारों द्वारा किया गया उनका पश्चाताप।

ऑल्ट बालाजी के नए क्राइम शो क्राइम्स एंड कंफेशंस देख कर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, हैरान कर देने वाला ट्रेलर हुआ लांच

खास बात यह भी है कि इस शो में ट्विस्टेड किरदारों के अलावा कहानी में प्यार, ईर्ष्या, लालच और लिंगभेद के आधार पर की गई राजनीति, इन सभी पहलुओं को छूने की कोशिश है। हर कहानी मानवीय व्यवहार (ह्यूमन बेहीवियर) की जो जटिलताएं होती हैं, उसकी पड़ताल करने की कोशिश करती है। ऐसे में हमें मानवीय संबंधों के विविध रंग देखने को मिलते हैं। खून, छल, हेरफेर, अपराध और  फिर उसका कबूलनामा भी है। 'सोच लिजिये इश्क है तो गुनाह भी ना होगा', 'इस दुनिया में लोग नहीं कहानी रहती है' जैसे संवाद दर्शकों को हैरान करने वाले हैं, साथ ही साथ यह कहानी को दिलचस्प भी बनाते हैं।

ऑल्ट बालाजी ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'कहानियां और कन्फेशन कुछ ऐसी; जो करेंगे रिवील खतरनाक अपराध!'

क्राइम एंड कन्फेशंस से जुड़ने के बाद,  नागिन 4 के अभिनेता अंकित बथला ने कहा, 'क्राइम्स एंड कंफेशंस मेरे लिए सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसका मैं हिस्सा बना हूं। जिस कहानी का मैं हिस्सा हूं, वह विंटेज युग पर आधारित है और जिसका मैं फौरन ही हिस्सा बन जाता हूं।

ऑल्ट बालाजी के नए क्राइम शो क्राइम्स एंड कंफेशंस देख कर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी, हैरान कर देने वाला ट्रेलर हुआ लांच

रीमिक्स और दिल मिल गए फेम श्वेता गुलाटी, जो इस सीरीज में भी अभिनय कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही अलग तरह का शो है और मेरे लिए वाकई में एक बिल्कुल अलग अवसर है। हालांकि, यह कहानी ही ऐसी थी, जिसने मुझे आकर्षित किया। इस शो को खूबसूरती से शूट किया गया है। और मैं पूरी उम्मीद कर रही हूं कि लोग इसे  पसंद करेंगे।

बता दें कि क्राइम्स एंड कन्फेशंस में अंकित बथला, लेखा प्रजापति, अंकिता चक्रवर्ती, प्रदीप सिंह दुहान, श्वेता गुलाटी जैसे लोकप्रिय टीवी कलाकार हैं। इस सीरीज का निर्माण जसवंद एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, लिमिटेड, ब्लैक स्वान प्रोडक्शन, कीलाइट प्रोडक्शन, डिसकंटेंट द्वारा किया गया है और बाकी जिम्मेदारी कंटेंट एंड क्रियेटिव डायरेक्टर बलजीत सिंह चड्ढा ने संभाली है।

क्राइम्स एंड कंफेशंस की सभी पांच कहानियां 7 अगस्त से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी।

Advertisment
Latest Stories