Advertisment

अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में दिखेंगे साथ

New Update
अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक बार फिर नए प्रोजेक्ट में दिखेंगे साथ

बिग बॉस 14 फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो किए।

Advertisment

अब एक बार फिल्म वो दोनो साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इस वीडियो 28 जुलाई को रिलीज किया जाएगा जिसका गाना नेहा कक्कड़ मे गाया है। इस गाने का टाइटल है “2Phone.”

अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की जानकारी देते हुए अली गोनी ने पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में दोनो ने पंजाबी लुक अपनाया है। अली येलो कलर के कुर्ता और ब्लैक पजामा में एक फोन पर बात करते और एक फोन हाथ में लिए दिख रहे हैं। वहीं जैस्मिन पिंक कलर के सलावार सूट में अली को हैरानी से देखी जा रही है।

साथ ही कैप्शन भी लिखा- “और हम एक बार फिल्म वापस आ गए हैं। तेरा सूट के सक्सेस के बाद इस बार क्वीन नेहा कक्कड़ के साथ। 28 को मिलते हैं।”

अली और जैस्मिन इस गाने से पहले टोनी कक्कड़ के सॉन्ग ‘तेरा सूट’ और ‘तू भी सताया जाएगा’ में नजर आ चुके हैं।

हाल ही में अली और जैस्मिन को उनके दोस्त राहुल वैद्य-दिशा परमार के शादी में देखा गया था।

Advertisment
Latest Stories