Advertisment

मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे, एंथनी मैकी नई अमेजन सीरीज ‘सोलोज’ में नजर आएंगे

author-image
By Mayapuri Desk
मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे, एंथनी मैकी नई अमेजन सीरीज ‘सोलोज’ में नजर आएंगे
New Update

ऊज़ो अदूबा, निकोल बेहरी, मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे, एंथनी मैकी, हेलेन मिरेन, डैन स्टीवंस और कॉन्सटेंस वू जैसे दिग्गज एक्टर डेविड वील की नई अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘सोलोज’ में नजर आएंगे

इंडिया – 2 फरवरी, 2021 – एकेडमी अवार्ड-विनिंग एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे और हेलेन मिरेन तथा एमी अवार्ड-विनिंग एक्टर ऊज़ो अदूबा, निकोल बेहरी, एंथनी मैकी, डैन स्टीवंस और कॉन्सटेंस वू नई अमेजन ओरिजिनल ड्रैमेटिक एंथोलॉजी सीरीज ‘सोलोज’ में अभिनय करते नजर आएंगे। इस सीरीज को एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर एवं शो चलाने वाले डेविड वील (हंटर्स) पेश कर रहे हैं। आगे चलकर 2021 में सोलोज का विश्व भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर खास प्रीमियर किया जाएगा।

टेलर-जॉनसन इस शो के दो एपीसोड का निर्देशन करेंगे तथा वील अपना डाइरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे

मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे, एंथनी मैकी नई अमेजन सीरीज ‘सोलोज’ में नजर आएंगे 'मैं दिल की गहराइयों से जिन कलाकारों की तारीफ किया करता हूं, उनके साथ सोलोज बना कर हद से ज्यादा रोमांचित हूं। मैंने यह शो लगाव, उम्मीद और मानवता के उस धागे की तलाश में रचा था, जो हम सबको एक सूत्र में बांधे रखता है। इस खास प्रोजेक्ट को लेकर अटल और मजबूत सहयोग व समर्थन देने के लिए मैं जेनिफर साल्के तथा अमेजन के अपने अद्भुत साझीदारों का बेहद शुक्रगुजार हूं।“- कहते हैं वील।

सोलोज मानवीय लगाव के गहरे अर्थ तलाशने वाली सात भागों में बनी एक नाटकीय तथा विचारोत्तेजक एंथालॉजी सीरीज है, जिसे एक व्यक्ति के नजरिए से देखा गया है। सोलोज अनूठे किरदारों को केंद्र में रखने वाली ऐसी कहानियां सुनाएगी, जिनके दृष्टिकोण और घटनाओं वाले पल अलग-अलग होंगे। इन कहानियों से यह उभर कर सामने आता है कि हमारे बेहद अकेलेपन के क्षणों में भी, भारी हताशा और निराशाजनक परिस्थितियों में भी हम मानवीय अहसास के धागे से जुड़े रहते हैं। अमेजन स्टूडियो के सोलोज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं- वील, सैम टेलर-जॉनसन और लॉरा लैंकैस्टर तथा पिक्सी वेस्पिसर शो प्रोड्यूसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। टेलर-जॉनसन इस शो के दो एपीसोड का निर्देशन करेंगे तथा वील अपना डाइरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। सीरीज के अन्य निर्देशकों में ज़ाख ब्राफ और टिफनी जॉनसन शामिल हैं।

अमेजन के प्राइम मेंबर के लिए यह सब बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए ही उपलब्ध कराया जा रहा है

मॉर्गन फ्रीमैन, एनी हैथवे, एंथनी मैकी नई अमेजन सीरीज ‘सोलोज’ में नजर आएंगेसोलोज प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगा। इस कैटलॉग में भारतीय फिल्में- दुर्गामती, छलांग, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, पोनमंगल वंदल, एलएडब्ल्यू (लॉ), फ्रेंच बिरियानी, सूफियुम सुजातायुम, वी, सी यू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, भीमसेन नलामहाराज, सूराराय पोत्रु, मिडिल क्लास मेलोडीज, माने नं. 13, पेंगुइन, पुथम पुदुकालै और अनपॉज्ड के साथ-साथ भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि बैंडिश बैंडिट्स, ब्रीद: इंटू द शैडोज, पाताल लोक, फोर मोर शॉट्स प्लीज, मिर्जापुर 1, 2, द फैमिली मैन, इनसाइड एज तथा मेड इन हेवन, सन्स ऑफ द सॉइल: जयपुर पिंक पैंथर्स और पुरस्कार विजेता तथा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ग्लोबल अमेजन ओरिजिनल, जैसे कि बोराट द सब्सीक्वेंट मूवी फिल्म, टॉम क्लैन्सी की जैक रयान, द बॉयज, हंटर्स, फ्लीबैग और द मार्वलस मिसेज मैसेल आदि शामिल हैं। अमेजन के प्राइम मेंबर के लिए यह सब बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेवा में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बंगाली के अनगिनत टाइटल शामिल हैं।

प्राइम मेंबर स्मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट, ऐपल टीवी आदि के प्राइम वीडियो ऐप पर सोलोज को कहीं भी और कभी भी देख सकेंगे। प्राइम मेंबर अपने मोबाइल उपकरणों और टैबलेट पर एपीसोड डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कहीं भी उन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं।

भारत में प्राइम वीडियो सिर्फ ₹999 वार्षिक अथवा ₹129 मासिक के भुगतान पर प्राइम सदस्यों को उपलब्ध है। नए ग्राहक www.amazon.in/ prime पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मुफ्त 30-दिवसीय ट्रायल की सदस्यता ले सकते हैं।

#Helen Mirren #Anne hatha #Anthony Mackie #morgan freeman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe