/mayapuri/media/post_banners/d068e8c0fac007a905e4f2d7799fcd27b1016aef049e307952e4bc2c99e0530a.jpg)
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के खिलाफ मुरादाबाद की ACJAM-5 कोर्ट ने वारंट जारी किया है.मुरादाबाद कोर्ट में अमीषा के खिलाफ IPC की धारा 120-B, 406,504 और 506 के तहत मुकदमा चल रहा है. अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट द्वारा दी गई तारीख पर कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है. अमीषा पटेल को 20 अगस्त 2022 को ACJAM-5 कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने अमीषा के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
जानिए पूरा मामला
/mayapuri/media/post_attachments/764681ab47f1e001246c25894432eed74f6cd63dee4f1402c4d4880faa1ce89c.jpg)
मुरादाबाद की ड्रीम इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा का कहना है कि 16 नवंबर 2017 को अमीषा पटेल को शादी समारोह में शामिल होना था और डांस परफॉर्मेंस देनी थी. अमीषा को इसके लिए 11 लाख रुपये का एडवांस भी दिया गया था लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं हुईं. इसके बाद कंपनी के मालिक ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया.
फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगी अमीषा पटेल
/mayapuri/media/post_attachments/ff36ffc29d3ac82d116b3ca68fba1a973eff69e323b9bbb982f627af03e662d0.jpg)
अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'गदर 2' में नजर आएंगी.सालों बाद बन रही इस फिल्म में अमीषा पटेल एक बार फिर सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
असना ज़ैदी
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)