/mayapuri/media/post_banners/4b0ebb1c507ee037ddc68337247b3c180a46f1787022d263d256531832ac192f.jpg)
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे है जिन्होंने अपने बॉडी पार्ट्स की प्लास्टिक सर्जरी करा रखी है. लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार है जिन्होंने अपने बॉडी पार्ट्स की प्लास्टिक सर्जरी नहीं बल्कि इंश्योरेंस (Insurance) कराया है. जी हां यह बिलकुल सच है.
आईए जानते है कि कौन है वो कलाकार जिन्होंने अपनी बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करा रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/d553304f782c3f3b692dc80d4ee6b9146e78e27aaded85f12b0bcd0a7ae2ba9c.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक्टिंग का हर कोई दिवाना है. लेकिन इसके साथ उनकी पर्सनालिटी और आवाज़ को भी हर कोई पसंद करता है. बिग बी की आवाज में एक जादू है और उन्हें यह बात बखूबी पता है इसलिए उन्होंने अपने आवाज का इंश्योरेंस (Insurance) करा रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/3c7d42f69c41c95a221e653715e12be7453e0684edd57bac72010c55e76afd1a.jpg)
एक्शन फिल्मों से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता जॉन इब्राहीम अपने बॉडी का बहुत ध्यान रखते है. उन्होंने अपने हिप का इंश्योरेंस करा रखा है. यह इंश्योरेंस उन्होंने फिल्म दोस्ताना के रिलीज के बाद कराया था. इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ तक खर्च किया था.
/mayapuri/media/post_attachments/34bdfe7615b489a665e5a41038437388342fcb30386f55dd44b796a152332e28.jpg)
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज के क्या कहने. कई भाषाओं में गाना गाने वाली गायिका ने अपनी आवाज और गले का इंश्योरेंस करा रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/a1c6b0fa044e8ed1a6fd095827b24f640484d0f2ab45edeba08e0470467f809d.jpg)
देसी गर्ल प्रियंका चौपड़ा एक्टिंग तो कमाल की करती ही हैं लेकिन उनकी स्माइल का हर कोई दिवाना है. उनकी स्माइल पर हर कोई दिल हार जाता है. शायद इसलिए प्रियंका ने अपने स्माइल का इंश्योरेंस (Insurance) करा लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/d534e6a26ef3b9e4ef11788954e2b3e27fc5fad58aa49e371bf03800bf374cb5.jpg)
इन सबके अलावा एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड किरदार के लिए जानी जाती है. उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. इसलिए उन्होंने अपने पूरे बॉडी का 50 करोड़ में इंश्योरेंस कराया है.