/mayapuri/media/post_banners/a1c8c65d71b0a76408553c95880515a857e8ee41726f33ac698972cbd1564245.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता को याद करते हुए तस्वीर शेयर करते हैं। साथ ही उन तस्वीरों से जुड़ी किस्से भी बताते हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ साथ बिग बी ब्लॉग भी लिखते हैं. हाल ही में अपने माता-पिता के वेडिंग एनिवर्सरी के दिन बिग बी ने एक ब्लॉग में उन्हें याद किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/84407169e9ce7b959edca08926b03f7a00755ed912c8c32a5c55dcd7abed5ad6.jpg)
उन्होंने ब्लॉग में लिखा कि '23 जनवरी की रात बीती और 24 जनवरी शुरू हो गया। इस दिन माँ - बाबूजी की शादी की सालगिरा है। 24 जनवरी 1942 को उनकी शादी हुई थी। एक विवाह जिसने सारे बाधाओं को तोड़ दिया। इसके बाद मेरा जन्म हुआ।'
/mayapuri/media/post_attachments/3e505a4f500634481986785d380fc7a72d233085abf886de114828d580868bd6.jpg)
इसके बाद उन्होंने लिखा कि 'बाबूजी की आत्मकथा में दोनों की मुलाकात का वर्णन किया हुआ है, जो अब धुन में कैद हो गए हैं और मेरे द्वारा किए गए प्रयास में सुनते हैं, जो कि आपके सामने अब तक के निरपेक्ष रूप से जल्द ही होगा।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)