Advertisment

अमोल पालेकर और बरुण सोबती जी5 की वेब सीरीज़ पर आने वाले हैं नज़र

New Update
अमोल पालेकर और बरुण सोबती जी5 की वेब सीरीज़ पर आने वाले हैं नज़र

जी5 ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘200’ की घोषणा की है। इस फिल्म में अमोल पालेकर, बरुण सोबती और रिंकू राजगुरू, साहिल खट्टर, सलोनी बत्रा,  इंद्रनील सेनगुप्ता और उपेंद्र लिमये नज़र आने वाले हैं।

Advertisment

इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए बरुण सोबती ने लिखा- “इसको देखो! #ZEE5 पर जल्द ही #200 के पावर को रिवील करते हुए। सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक चौंकाने वाली कहानी। @sahilkhattar @iamrinkurajguru @barunsobti_says @yoodleefilms @itssmeamol @sarthak_dasgupta @saloni_batra_ @ZEE5 @ZEE5MENA @ZEE5_EUROPE.”

‘200’ सार्थक दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और यूडली फिल्म्स द्वारा समर्थित है- सारेगामा की फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं। निर्माताओं के अनुसार फिल्म की कहानी दलित महिलाओं के उत्पीड़न और अन्याय पर आधारित है।

Advertisment
Latest Stories