Advertisment

अंजना सिंह-अरशद शेख पहली बार एक साथ कर रहे है फिल्म की शूटिंग

New Update
पूर्व क्रिकेटर Sourav Ganguly की बन सकती है बायोपिक, रणबीर कपूर आएंगे नजर

समीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ''रब हमके मिला द हमार जान से'' की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है! इस फिल्म में पहलीबार हॉट केक अंजना सिंह के साथ नवोदित अभिनेता अरशद शेख मुख्य भूमिका में अभिनय करते नज़र आ रहें है! फिल्म की कहानी पूरी तरह रोमांटिक है जिस में कुल आठ गाने है!

Advertisment

इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में लगातार एक माह तक की जाएगी! अरशद शेख ने बताया की अंजना सिंह के साथ पहलीबार काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा अंजना सिंह से मुझे बहुत कुछ सिखने के लिए मिल रहा है! अंजना सिंह एक अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी इन्शान जो हमेसा सबकी समय-समय पर मदद करती रहती है!

publive-image

इस फिल्म के निर्माता समीर फिल्म प्रोडक्शन, निर्देशक हेमताज अली, प्रोजेक्ट डिजायनर महमूद आलम, संगीत मधुकर आनंद, कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे, फाइट प्रदीप खड़का, छायांकन प्रमोद पांडेय, लाइन प्रोडूसर शेख अब्दुल्लाह खालिद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है!

इस फिल्म के मुख्य कलाकार है- अंजना सिंह, अरशद शेख, अयाज़ खान, मनोज टाइगर, संजय वर्मा, अनूप अरोरा और सोनिया मिश्रा है!

publive-image

Advertisment
Latest Stories