/mayapuri/media/post_banners/e9e14cfd034cc835f62b6f0b013fc560c140977828992e9527df4b473c094949.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि घर में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/e424abe66ea70f92337b37eababce0e30634b8940394aa9c0bd262cc27729d57.jpg)
शाह परिवार में सभी राधा और कृष्णा बनने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/202b45a5ba4a293ca159b677a6e607aebd0685b50d3db47aa6927d0742edc230.jpg)
वहीं अनुज कपाडिया भी कृष्णा बन रेडी हुआ।
/mayapuri/media/post_attachments/18e8374b7327a2abdbf1b8b2c928ad41ac4aef631c05a0d7ba6ee817ccfbdafe.jpg)
इधर समर और नंदनी उसके एक्स बॉयफ्रैंड के वापस आने से परेशान हैं। वो समर को बात करने के लिए कैफे बुलाता है जहाँ वो बताता है कि नंदनी उससे अभी भी बात करती है। उसने उसे बताया कि यूएस में नंदनी वीकेंड पर उसके साथ रहती थी। ये बाते सुन समर काफी हर्ट हो गया।
/mayapuri/media/post_attachments/0df69b56a7e937bca7fb8b4304018283591f9b66bf72eebbedacec1557d0ce55.jpg)
वहीं पाखी ने घर में सभी को अनुपमा के रियूनियन के डांस और फोटोज दिखा रही थी। बा को ये सब बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। काव्या भी इस बात को लेकर अनुपमा से पूछ रही होती है। इसके बाद पाखी कहती है कि आप इसलिए ऑकवर्ड हो रही हैं क्योंकि अनुज वही लड़का है जिसका अनुपमा पर क्रश था। इस बात पर काव्या अनुपमा से पूछती है कि क्या केवल अनुज ही उसे पसंद करता था कि आग दोनों तरफ लगी थी।
ये बात सुनकर अनुपमा और घर में सभी लोग ऑकवर्ड हो जाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4cc31ee459ff12986f205e456a4eb02d273fb34e5c86fe360fd92c7282272177.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया कि सब इधर समर को लेकर परेशान है। अनुपमा उसे फोन करती है और कहती है कि घर वापस आ जा। लेकिन वो घर आने से इंकार कर देता है।
/mayapuri/media/post_attachments/0b0f0dfeb6ead08f857002edac6c5546d859acd1e66a894c0f03785448e0a4c0.jpg)
समर के पीछे एक ट्रक आ रही होती है और अनुज कपाडिया उसे एक्सीडेंट होने से बचा लेता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)