/mayapuri/media/post_banners/4a0e6c0c9442df0d2659a6f8833af0e88d13aa1678d8764ac6ca09091c140dad.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज और अनुज फाइट कर रहे होते हैं लेकिन वो फाइट रियल नहीं होती है बल्कि काव्या सपना देख रही होती है। इसके बाद काव्या और अनुपमा दोनों परेशान हैं क्योंकि वनराज और अनुज बहुत देर होने के बाद भी वाशरूम से बाहर नहीं आए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/cf0a4b3e1bfa464e62ba26f0085880010fbf5e92c92d81e4d140a3a38fca97b4.jpg)
दोनों उन्हें ढूढने जाती है लेकिन दोनों की नज़र पड़ती है जहाँ अनुज और वनराज एक साथ डांस करते हैं। दोनों पागलो की तरह नाच रहे होते हैं। पहले अनुपमा और काव्या को समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/84ecb1c0c10891683ee39afe551ac2e08d332c487d2c068f7b4ceebed41cc4e9.jpg)
फिर काव्या कहती है कि दोनों ने पी रखी है। अनुपमा कहती है कि अनुज का पता नहीं लेकिन मिस्टर शाह नहीं पीते हैं। फिर दोनों को डांस करते देख ये दोनों हंसने लगती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9a53ea72a6a561c333e3ed16602ac1058aea7b2413fb63d1c334d319f083e135.jpg)
दोनों को डांस करने से रोकते हुए काव्या और अनुपमा उन्हें होटल लेकर जाती है। काव्या कहती है कि मैं मेरे और वीर के लिए रूम बुक करती हूँ और तुम दोनों के लिए दही लेकर आओ।
/mayapuri/media/post_attachments/abd3b56a5dccce6940857fe0db6e4de6860b21e076bce5b04d31f035b081358c.jpg)
फिर दोनों को साथ में छोड़ अनुपमा और काव्या चली जाती है। अनुज और वनराज अनुपमा के बारे में बात करते हैं लेकिन नशे में होने की वजह से दोनों को ध्यान नहीं रहता की वो क्या बात कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3c45f8ffe3656268e608affb80af7fe1ffe554126a9055b9fe1a567a5b7249f2.jpg)
वहीं इधर शाह परिवार में नंदनी और केंजल बात कर रही होती हैं। नंदनी, केंजल को सारी बात बताती है। केंजल कहती है कि वो चिंता न करे सब ठीक होगा।
/mayapuri/media/post_attachments/77a3868429111ae1098f795f28a602ec873ad3856ed723c08f55d02eeff6a417.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा सुबह बात करते हैं वहीं वनराज कहता है कि मेरे और काव्या के आने की वजह से उन दोनों की शाम खराब हो गई। इधर घर पर बा, अनुपमा को फोन लगाती है लेकिन वो उठाती नहीं है। और घर पर आई राखी दवे, बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)