/mayapuri/media/post_banners/7ab01d6f7d4abafc7f8e4dd25b70fc57747f004d19b9625caa0adce4dc9d23ab.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा रियूनियन पार्टी में जाने के लिए तैयार है। वो बहुत ही खुबशूरत दिख रही है। इस दौरान काव्या उसपर कोई कमेंट करती है जिसपर देविका गुस्सा हो जाती है और उसे सुना देती है।
/mayapuri/media/post_attachments/1a0ebd1096ae4e82fce3a2287f632e771b4ca56b307b6c0ba10731a94fb2fe10.jpg)
अनुपमा इतने में कहती है कि वो पार्टी में नहीं जाएगी लेकिन वनराज उसे जाने के लिए कहता है।
/mayapuri/media/post_attachments/21ced1e3ac2c5cbecb04a68195da6919f5475b95a4f6666a2492bab213d82761.jpg)
पार्टी में अनुपमा को लगता है कि कोई उसे नहीं पहचानेगा लेकिन कॉलेज में किए डांस के बाद वो सभी को याद रह गई। सभी उससे बहुत ही अच्छे से मिलते हैं। इसके बाद एंट्री होती है अनुज कपाडिया की।
/mayapuri/media/post_attachments/a0d86cd0481475013fa38764a12aa671fd67595c9d07bbfc6344ea18bbd85186.jpg)
अनुज सबसे पहले अनुपमा से ही मिलता है उससे पूछता है कि क्या तुमने मुझे पहचाना। इसपर अनुपमा कहती है कि आप वो बड़े बिजनेस मैन हो जो अहमदाबाद में प्रोपर्टी खरीद रहे हो स्कूल बनाने के लिए।
/mayapuri/media/post_attachments/0a3ad1f26ab49d9ec0db6d2d65d30c9eba51d7e129fb0751ca9d7eeff5b6e509.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज गोविंदा के गाने को डांस कर रहे हैं कि उसे होटल में वनराज और काव्या एक मीटिंग के लिए पहुँचते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/12dd405a27600e3acc789a8f8e91c706cb51bd152cef9b9378eec731bc727a21.jpg)
यहाँ वो दोनों को डांस करते देख लेता है। इसपर काव्या कहती है कि ये तो अनुज कपाडिया है, ये अनुपमा का क्लासमेट है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)