/mayapuri/media/post_banners/bf4c7746a1a51f069715085a797ab3723938cd468f51b3d949c24081b9e26622.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज कपाड़िया को लेकर अनुपमा के घर में सब बातें कर रहे होते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/78c9b6b5d8cd4d00c4912837466ea297bef7124de0cc4839a329bb7dccc173a5.jpg)
बा को अनुपमा का अनुज से मिलना जुलना पसंद नहीं आ रहा है। वहीं काव्या भी अनुपमा को लेकर बा के मन में वहम डालती है।
/mayapuri/media/post_attachments/f9454d7394ea6a71cf444e50c2e5af33dc1d8aa6d222f5e1d5461fe0891c63d4.jpg)
इसके बाद अनुपमा डांस क्लास पहुँची जहाँ कैफे में लाइट्स न होने के कारण उसे कैफे में आए ग्राहक के लिए कुछ बनाना पड़ा। अनुपमा ने देखा वो ग्राहक कोई और नहीं बल्कि अनुज कपाड़िया था।
/mayapuri/media/post_attachments/2ee2c88010e7b930f0da0f80f966a82d7e785ed7da7844adca8305706c091d5f.jpg)
अनुपमा ने उसे खाना खिलाया और ये देख वनराज काफी गुस्सा हो गया। वनराज और काव्या के साथ राखी दवे भी वहाँ मौजूद थी।
/mayapuri/media/post_attachments/35dab96630d64b5907be3a2ccdce626713056ed02482e763c45fa850373f20bf.jpg)
राखी दवे ने वनराज को उकसाने की कोशिश की कि अनुज और अनुपमा की दोस्ती तो काफी अच्छी है। अनुपमा ने लंबा हाथ मारा है। वहीं राखी दवे ने अनुज को याद दिलाने की कोशिश की वो शिकागो में उनसे मिली थी लेकिन अनुज को याद नहीं आया। फिर काव्या ने बताया कि ये केंजल की माँ है।
/mayapuri/media/post_attachments/6098354a1dbd26ee7f18d35dabd6778d5153f9577e39714f885722f78d98aeee.jpg)
इसके बाद अनुज ने अनुपमा से उसकी डांस अकेडमी दिखाने के लिए कहा। इसपर पारितोष ने आपत्ति जताई।
/mayapuri/media/post_attachments/cc95bf26fa7900ac1131336a17069062a9ac4169c15a73e2d2a37dc487b2e6ed.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि पारितोष अनुज को कहता है कि उन्होंने समर की जान बचाई उसके लेकर थैंक्यू लेकिन अब उन्हें यहाँ से चले जाना चाहिए। अनुज कपाड़िया कहता है कि अब मैं ये कारखाना नहीं खरीदूंगा और न ही किसी को खरीदने दूँगा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)