/mayapuri/media/post_banners/4f9d92aaa849a186dec692c995f454f8ee8bbc460677be7b4f7add59dc0c7e9c.jpg)
सीरियल अनपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज कपाडिया के मैनेजर ने वनराज का कारखाना खरीदने से मना कर दिया। ये बाद जब वनराज ने घर में बताई तो सभी उदास हो गए और सोचने लगे की आगे क्या किया जाए।
/mayapuri/media/post_attachments/0991fa8510cb408fccd696b5ba91e1c78dd6988725c51090f978313c412b4707.png)
इधर राखी दवे चेक डिपोजिट करवाने वाली थी कि उसी समय केंजल वहाँ पहुँच गई और चेक चुराकर भाग गई ताकि राखी उसके परिवार पर केस न कर दे।
/mayapuri/media/post_attachments/8ffb01a6925bcd0b5d0ed4a9db503333492faf77185a630620e2c1a9f09656b5.png)
शाह परिवार इसपर डिसकस कर ही रहे थे कि अनुपमा की दोस्त वेदिका की एंट्री हुई और माहौल ठंडा हो गया। वेदिका के आते ही वनराज के चहरे की हवाईयाँ उड़ गई।
/mayapuri/media/post_attachments/5ad92cc19f8d5bfb7cadc8654419300598103fd26fa4c2b77bc90c817edf135e.png)
वेदिका ने अनुपमा को तैयारी होने के लिए ताकि वो उसे अपने साथ रियूनियन पार्टी में ले जा सके। अनुपमा ने जाने से मना किया लेकिन बापूजी ने उसे जाने को कहा। किंजल और पाखी ने मिलकर अनुपमा को तैयार किया।
/mayapuri/media/post_attachments/b6fc6edd86fcfd4152a399c43c056651e71e90814c17a47b041e97fc3944ce4a.png)
अनुपमा जिस पार्टी में पहुँची वहाँ उसका एक पूराना क्लासमेट उसे मिला- अनुज कपाडिया, ये वहीं अनुज कपाडिया है जिसने वनराज का कारखाना खरीदने से मना कर दिया। वो अनुपमा का क्लासमेट है ये बात जानकार वनराज और काव्या के हौश उड़ गए।
अब देखना है कि अनुज कपाडिया के आने से अनुपमा की जिंदगी क्या नया मोर लेती है। देखते रहिए अनुपमा सोमवार से शनिवार।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)