/mayapuri/media/post_banners/4d34ea3f1c9a3df132aa62c44df7e96a915a18ed30538f6213d4effe55ed750d.jpg)
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पारितोष अनुज को सुनाता है और कहता है कि हम आपको कारखाने की फोटो भेज देंगे। आप देखकर फाइनल कर लेना।
/mayapuri/media/post_attachments/c6eb4945d86a979f977c85701fe983e5981270da83061beb6b52098b5dad5ac8.jpg)
इसपर अनुज कहता है कि तुम कह रहे हो कि मैं फोटो देखकर डील करूँ। इसके बाद अनुज ने कहा कि ये डील नहीं हो सकती और मैं अब किसी को भी ये कारखाना खरीदने नहीं दूँगा।
/mayapuri/media/post_attachments/a3af34f2b9919009cb83358fb0a048a23e6023ed42a002767436a10f23bda9e4.jpg)
लेकिन ये सब एक सपना था। पारितोष ये सब बाते सोच रहा होता है। फिर अनुपमा अनुज को डांस अकेडमी दिखाने जाती है। इसके बाद वो वहाँ से चला जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/ce5fe0842b5a8ccca530fb8851b06e8c79424d125e5f0e47126fc621cf2665a7.jpg)
अनुज सपने में अनुपमा को अपने साथ देखता है और घबराकर उठ जाता है। अपने काका को बुलाता है और कहता है कि उसने अनु को सपने में देखा जिसमें मुझे उम्मीद दिखाई दी।
/mayapuri/media/post_attachments/958e393f53ed8e6cafe91f577e85d0172165428452be7d20fedf35de3c915c11.jpg)
ये सही नहीं है क्योंकि प्यार तो छुप जाता है लेकिन उम्मीद नहीं छुपती।
/mayapuri/media/post_attachments/727f851807cf80384244041a9530ea253356ff4bb3adcd51ec8d92b6c8671c41.jpg)
अगली सुबह अनुज और उसके काका की मुलाकात वनराज के बापूजी से जलेबी के दुकान पर होती है। वो उसे घर लेकर आते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c52a724772cc02c217b78e4b8c0c35f0dc11ed1d5ce70dfaf6f62bf80de4f6fd.jpg)
ये देख वनराज और पारितोष को अच्छा नहीं लगता है। वो कहता है कि म्मियों के दोस्त नहीं होते हैं। मुझे ये इंसान बिलकुल पसंद नहीं है। और मैं ये होने नहीं दूँगा।
/mayapuri/media/post_attachments/bb53362115d1afd06abec43ceea3cae10085018df9189b62c7974b7a4e1c985e.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज ने अनुपमा के आइडियो को अप्रुव कर दिया है और उसे अपना पार्टनर बना लिया।
/mayapuri/media/post_attachments/4cebc7456124ff5bf0db9ad4d15aa0ccc9aca576b19510bcb3620a6498c4ac16.jpg)
ये देख वनराज बहुत गुस्सा हो जाता है और कहता है कि आइडिया तो एक्सेप्ट होना ही था क्योंकि तुम तो अनुज कपाड़िया का क्रश थी। बचपन का प्यार इस उम्र में रंग ला रहा है। इसपर अनुपमा बहुत जोड़ से उसपर चिल्ला देती है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)