Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

author-image
By Pragati Raj
Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान
New Update

सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि समर बहुत ही परेशान अकेला रोड पर चल रहा है। उसी वक्त वहाँ अनुज अपने काका के साथ पहुँचता है।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

इधर नंदनी और अमुपमा समर को लेकर काफी परेशान है। उसे फोन पर घर आने को कहते हैं। लोकिन समर घर आने से साफ इंकार कर देता है।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

समर फोन पर अनुपमा और नंदनी से बात कर रहा होती है कि तभी एक ट्रक पीछे से स्पीड में आ रही होती है।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

अनुज की नज़र समर पर पड़ती है और वो उसे बचाने भागता है। वहीं अनपुमा फोन पर बहुत जोड़ से चिल्लाती है और परिवार के सभी लोग उससे पूछने लगते हैं कि हुआ क्या है।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

अनुपमा सभी को बताती है कि शायद समर का एक्सीडेट हो गया है। फिर वो दुबारा समर के नंबर पर फोन करती है तो अनुज के काका कहते हैं कि समर ठीक है उसे लेकर घर आ रहे हैं।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

सब समर के आने का वेट करते हैं। इधर समर और अनुज कपाडिया के साथ घर पहुँचता है।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

सभी अनुज को देख हैरान रह जाते हैं।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि शाह परिवार जन्माष्टमी सेलिब्रेट करते हैं और अनुज भी इसमें शामिल होता है। वहीं काव्या अनुपमा से कहती है कि वो कुछ ऐसा खाने को बनाए की अनुज बार बार यहाँ आने से खुद को रोक नहीं पाए।

Anupama: अनुज कपाडिया ने बचाई समर की जान

#Anupama #Anuj Kapadia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe