/mayapuri/media/post_banners/10bfb84f0fbf2145d0bf1ad48e0e0ed8582e6249777442eb7d2426be6cefb490.jpeg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह परिवार अनुज कपाड़िया के घर बैठे प्रसाद खा रहे हैं। और जिसने वो प्रसाद बनाया उसकी तारीफ कर रहे हैं। केंजल करती है कि आप अपने सैफ को बुलाइये मुझे ये रेसिपी चाहिए। अनुज कहता है कि ये सब मैंने बनाया है।
/mayapuri/media/post_attachments/0385aa10de35f03086925a4d3d2f0bb130a4c590713e0d6654fc92f9ea223ac8.jpg)
इस बात पर किसी को विश्वास नहीं होता है कि अनुज इतना अच्छा खाना बनाता है। सभी उसके खाने की तारीफ करते हैं। इसके बाद समर उससे पूछता है कि क्या वो गिटार भी प्ले करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6209a57d7ba7d9a745644bc7651c9562f4d62a8fc61395cf84104d4e679c76ab.jpg)
अनुज ने हाँ में सिर हिलाया। वहीं पाखी पूछती है कि आप होकी भी खेलते हो। तो इसपर अनुज कहता है नहीं, दरअसल दूसरे कॉलेज के लड़के हमारी कॉलेज की लड़कियों को परेशान करता था तो हम उसे सबक सिखाते थे।
इसके बाद अनुपमा कहती है कि उसने देविका से सुना है कि अनुज कभी पंजा लड़ाने में नहीं हारे। पीछे खड़ा वनराज जो सबकुछ चुपचाप सुन रहा था कहता है कि तो ठीक है देख लेते हैं पंजा लड़ाने में कौन जीतता है।
/mayapuri/media/post_attachments/0bf408a917af3bb95bc3f33dba1fcce681c0651069b55404a6d07d6f9f954312.jpg)
दोनों के बीच मुकाबला होता है। बा, पाखी और पारितोष वनराज की तरफ होते हैं तो वहीं समर, नंदनी और केंजल अनुज की तरफ थे। हालांकि वनराज पंजा लड़ाने में जीत जाता है। अनुज भी उसे बधाई देता है।
/mayapuri/media/post_attachments/0d6514f6cdf4a1dfb2a17e58a93f3f4eb1719ba8232f3515468899182b948726.jpg)
फिर अनुज को एक फोन आता है। पता चलता है कि अनुपमा और अनुज को मुंबई जाना होगा अपने प्रोजेक्ट के सिलसिले में। सभी खुश होते हैं ये सुनकर लेकिन पारितोष, बा और वनराज का चहरा लाल हो जाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/6d72c8ca1cd588c7f210e08e0a670ca2163fe6e391dce48745e8faea863a35fb.jpg)
बा और पारितोष आपत्ति जताते हैं लेकिन अनुपमा जाने के लिए हाँ कहती है। इसके बाद सब घर आ जाते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e07b6284c9632d3c2d134f638ff20c5268196ea70cc23e98140faa4725d8ce74.jpg)
अनुपमा दवाईयाँ लेकर आती है बापूजी को देने के लिए लेकिन बा आकर कहती है कि कोई जरूरत नहीं है दवा देने की मैं अपने पति और घर का ध्यान रख लूँगी।
/mayapuri/media/post_attachments/a1086504d211af180194186fc3c14789fe01e2f31c799b888288be147d3190c4.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा कहती है कि उसका बचपन से दो ही सपना था। पहला समुंद्र देखना और दूसरा हवाई जहाज पर बैठना।
/mayapuri/media/post_attachments/a33751d8578ad88eb44a6dd9777171e0130e0d3a7e1adbebdf92964447ab2165.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)