/mayapuri/media/post_banners/397fc7cb60ba1cc5a6247caabda5ff5d145ab3d3c0acdb501af8235702a96208.jpg)
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज, बा और पारितोष मिलकर अनुपमा का अपमान करते हैं। वनराज बार बार उसके चरित्र पर सवाल उठाता है। वनराज, अनुपमा से कहता है कि ‘पूरी रात तुम अनुज कपाड़िया के साथ थी। क्या किया ये बताओ।’
/mayapuri/media/post_attachments/c2e16f25a484b87067012b411c6ebc08e853835db00d792c187bc408d57932e6.jpg)
अनुपमा उसका विरोध करती है। कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बा भी उसपर सवाल उठाती है। अनुपमा कहती है कि ‘अनुज की तबीयत खराब हो गई थी। मैं उनका ख्याल रख रही थी।’ वहीं काव्या एक वीडियो दिखाती है जिसमें वो दोनों डांस कर रहे होते है।
/mayapuri/media/post_attachments/9dffab02e823b47a14485493dbe4bad821bb14de5af227209743d8035642710c.jpg)
अनुपमा कहती है कि इसी के बाद उनकी तबीयत खराब हुई थी और वो बेहोश होकर गिर गए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/1b3bf345a8743716033ae08bf56ff33f9588122583b0d0c0122862abc076cca4.jpg)
काव्या उसे कैरेक्टर लेस कहती है।इसपर अनुपमा बहुत भड़क जाती है। कहती है कि ‘मेरे ही घर में मेरे ही पति के साथ तुम मेरे ही बिस्तर पर थी, तब तुम्हें ये सब याद नहीं आया था। और बा जो सम्मान आप मुझे दे रही हैं। उसके असली हकदार आपके बेटे और बहू हैं।‘
/mayapuri/media/post_attachments/f0aaaceaa5ce04b95ad4900984c15faa9d4e48383200831b6107c44912b5584b.jpg)
अनुपमा, बा से पूछती है कि ’26 साल में मैंने कोई सी गलती की है, एक गलती गिनवा दीजिए।’ इसपर बा चुप रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/b1c8dade206e417212c9fea271575c3fa371960ca0bcd634d99647d6091ff871.jpg)
वनराज कहता है कि 'तुम्हें साबित करना होगा कि तुम्हारे और अनुज के बीच कुछ नहीं हुआ है।' इसपर अनुपमा कहती है कि ‘अग्नि परीक्षा राम को दी जाती है। रावण को नहीं।’
/mayapuri/media/post_attachments/359e60d252ac474d9a2067615f30e9fba3d23510583a7e0afecc4779a9d79bc4.jpg)
बा उसपर चिल्लाती है लेकिन अनुपमा उन्हें रोक देती है। कहती है अब कोई सम्मान नहीं होगा। अब मैं इस घर में नहीं रहूंगी। अगर मैं इस घर में और रहूंगी तो ये घर, घर नहीं रहेगा।
/mayapuri/media/post_attachments/3e84c18ac972d784baf6906bb41b5be8059edb2a4bf55db07479302a3112bab2.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा घर के जा रही होती है। अनुपमा के साथ समर भी जाता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)