/mayapuri/media/post_banners/3327846609cfde764795741a0cb23b8c1d3730fd3345fdbe1642f4a2da94d9f1.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज और वनराज बैठ कर अनुपमा को लेकर डिसकर कर रहे हैं। इसके बाद अनुपमा दही लेकर आती है और काव्या चाभी लेकर। वनराज को लेकर काव्या अपने रूम में चली जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/ac83cd980b81bc2b3c3ef4b065880bce623991c81c631a1bddd93aae940724dd.jpg)
वहीं अनुपमा, अनुज को ट्रोली में बैठाकर उसे उसके रूम में छोड़ने जाती है। उसे दही खिलाती है और फिर वहाँ से चली जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/91de86c565f16868d885b9f9f2226446389cd6346ef75f93c6a68d6ee8b316ec.jpg)
अगली सुबह अनुपमा उससे मिलने आती है। अनुज तुरंत गेट खोलता है। अनुपमा अनुज से पूछती है कि उन्हें कुछ याद नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/813ddcce19b4921b107b32f30f99420c715ad96cd1875af58443505396275fea.jpg)
वहा वनराज आ जाता है। अनुज और वनराज एक दूसरे को देखते हैं और याद करने की कोशिश करते हैं कि दोनों ने क्या बातें की दी लेकिन उन्हें याद नहीं आता। वनराज ताना मारते हुए कहता है कि अगर मैं और काव्या नहीं होती तो आपकी शाम बहुत अच्छी होती।
/mayapuri/media/post_attachments/e77b43c20aea0cc936723a91316976b782a50cc229f3a1ecd4e60abc184a4e23.jpg)
इसपर जवाब देते हुए अनुपमा कहती है कि आप मुझे बिजनेस पार्टी में नहीं ले जाते थे क्योंकि आपको मेरे हाथों से मसाले की बदबू आती थी। मुझे आपकी सोच से बदबू है तो आप अपने आपको मेरे काम वाली जगह से दूर रखिए।
/mayapuri/media/post_attachments/f7d15e9977b1b690bf95943e01cbff4f92d0bdd59684f9ab641c172862f1b122.jpg)
इधर बा अनुपमा को कॉल करती है लेकिन वो फोन नहीं उठाती है। राखी दवे बा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है।
/mayapuri/media/post_attachments/0b3a6fdb738ab37dd0bd7c0be7345e3dddf71d1221e1835f8890ab306154f039.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि बा का अपमान होते देख अनुपमा गुस्सा होती है। राखी को चेक देती है और घर से निकाल देती है। साथ ही अनुपमा कहती है कि आज के बाद से केंजल न आपके घर जाएगी और न आप यहाँ आएंगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)