/mayapuri/media/post_banners/40695c7557671bd749ba720cb1965c1ebf2c78a6b2ccd25ed1d0c3328b9631c1.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज एक दूसरे से हाथ मिलाकर पार्टनरशिप स्वीकार करते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/f1d0d6f23573b07727f1ee9f1fc3bcd67ff95b481e46f8a48666861db53ddf3b.jpg)
इधर बा और काव्या मिलकर गणपति के लिए मोदक बना रहे हैं। वहीं समर और पाखी डेकोरेशन का सामान लेकर आए हैं। समर कहता है कि हम गणपति के लिए अनुज को भी इन्वाइट करेंगे। इसपर वनराज गुस्सा हो जाता है और कहता है कि कोई जरूरत नहीं है।
/mayapuri/media/post_attachments/4cd40676171d883508831977e9c7b3a52da698564762452330d9e3d10099c273.jpg)
वनराज और समर के बीच बहस होती है। और काव्या, बा को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/948b73de8c4bbce9a9b92e1012ef1fd501df73460f20e1e78962ba37b2b29d3d.jpg)
अनुपमा अपनी दोस्त वेदिका से मिलने जाती है। वेदिका गुस्से में होती है फिर अनुपमा बताती है कि उसने अनुज को हाँ कह दिया है। ये बात सुनकर वेदिका खुश हो जाती है और अनुपमा को बधाई देती है और कहती है कि वो अच्छे से काम करे।
/mayapuri/media/post_attachments/d4f96bc53e6cf70f465fe6c7dcbff4744e4b0aa4d09ab2590423b798caa6c2b9.jpg)
इधर घर पर बहस चल रही है। दरअसल अनुज कपाड़िया के घर से शाह परिवार को निमंत्रण आया कि गणपति पूजा में शामिल होने के लिए।
/mayapuri/media/post_attachments/3a79824b7e0ed6f04c628f1c3d59e067171c4af5b2ad854a5624d61de7ed0f93.jpg)
वनराज मना करता है लेकिन बापूजी कहते हैं कि वो जाएंगे। तभी अनुपमा की एंट्री होती है और बा उसे सुना देती है। लेकिन काव्या, वनराज को समझाती है कि कुछ भी करो लेकिन अनुज से दुश्मनी मोल मत लो।
/mayapuri/media/post_attachments/3285a0cd31a7c3aa1cba128c68f8f4429cad8d9fa3bf9258b9fcdb80ac419236.jpg)
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अनुज के घर जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/41b9c9e8d58b28688b99f709f9355b4cc1548bf49119871654fd0f9240f35621.jpg)
और वनराज अपने कैफे में से अनुपमा की सारी डीश को हटा देने का ऐलान करता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)