/mayapuri/media/post_banners/61e91d27ae90a830bda13a8933b761a881eb5b6bf1c2c1f7b67746680615da65.jpg)
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज डांडिया कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेते हैं। दोनों जीतने के लिए नहीं बल्कि मजे के लिए खेलते हैं। दोनों अंत तक डांस करते रहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0a76c7fb7b9be57b09b42b7a26f85f4cb8de9af1fd772326e7ad109bac0061b6.jpg)
इसके बाद कॉम्पिटीशन खत्म हो जाता है और अवॉर्ड दिया जाता है। इस कॉम्पिटीशन में अनुपमा और अनुज की जोड़ी जीत जाती है और बा के हाथों दोनों को प्राइग मनी दी जाती है। आस पास की औरतों लीला पर हँस रही होती है कि इसकी बेटी ये सब क्या कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/a219f06ed6f27405b3a2446e4966f419681855dfb546767d082adaae526580a5.jpg)
इसके बाद अनुपमा और अनुज सेल्फी ले रहे होते हैं कि तभी बा आकर दोनों को रोकती है और अनुज को जाने को कहती है। अनुपमा कहती है कि अनुज कहीं नहीं जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/934fc21d5a3125bf54adfe4e0d8819421d2eaaf117117beda1042b03c3286441.jpg)
इससे पहले देविका, बा को कहती है कि वो उम्र में बड़ी होने का फायदा उठाती है। अनुज के अहसान के बदले इस तरीके से अपमान करने से रोकती है।
/mayapuri/media/post_attachments/c91e2a4665c8d870dd5f4312761dddd38eb6334c458df2994ed7aa0ff15a096e.jpg)
अनुपमा भी बा को कहती है कि ‘आप अपने संस्कार भूल गई हैं और आस परोस के लोग भी। अनुपमा कहती है कि आज दशहरा है रावण को जलाने का दिन है। लेकिन उस रावण का क्या करे जो हमारे मन में है- ‘घमंड का, लालच का, जलन का, गुस्से का और धकियानुसी सोच का।’
वनराज अनुपमा पर गुस्सा करते हुए कहता है कि ‘वो बा की इंस्लट कर रही है। अनुपमा कहती है कि मैं अपमान नहीं बल्कि जवाब दे रही हूँ। उन्होंने मेरे और अनुज के रिश्ते पर सवाल उठाया है। वहीं जवाब दे रही हूँ।’
/mayapuri/media/post_attachments/9f6ccfb66aaa852f0ffdf9808d33d5794cef98c436fea2e2a3a06d6b13e3e1db.jpg)
वहीं बा अनुज के काका को नौकर बोल देती है जिसपर अनुज भड़क जाता है।
इन सब ड्रामे के बाद अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा बा से कहती है कि ‘अब मैं अनुज के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनुंगी। अब बस।’
/mayapuri/media/post_attachments/8bd397fa5c7ea45b5bd347af09fde6b074c308ffedb7cc7085807ff2b9a730be.jpg)
इसके बाद अनुपमा रावण दहन के लिए सबसे साथ बाहर जाती है। और अनुज रावण के पुतले को दहन करता है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)